ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Vitamin D की कितनी मात्रा फायदेमंद, कब बन जाती है सेहत के लिए खतरा? जानिए

Vitamin D: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें आहार के माध्यम से नियमित रूप से विटामिन्स-मिनरल्स की आवश्यकता होती है। जिन विटामिन्स की हमारी अच्छी सेहत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा की जाती रही है विटामिन-डी उनमें से एक है। आहार विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि रोजाना आपके भोजन में ऐसी चीजें हों जिससे शरीर के लिए आवश्यक मात्रा में विटामिन-डी की पूर्ति हो सके।

सेहत को लाभ पहुंचाता है विटामिन डी | Vitamin D

विटामिन-डी कई प्रकार से हमारी सेहत को लाभ पहुंचाता है। ये हड्डियों के लिए जरूरी है, विटामिन-डी से हड्डियां मजबूत रहती हैं और फ्रैक्चर का खतरा कम होता है। इसके अलावा मांसपेशियां सही से काम करती हैं और कमजोरी नहीं होती। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, संक्रामक रोगों से बचाने से लेकर मस्तिष्क की कार्यक्षमता में सुधार के लिए भी हमें रोजाना पर्याप्त मात्रा में इसी आवश्यकता होती है। पर क्या आप जानते हैं कि विटामिन-डी हमारे लिए जितना जरूरी है, इसकी अधिकता उतनी ही नुकसानदायक भी हो सकती है?

विटामिन-डी टॉक्सिसिटी का खतरा | Vitamin D

एक स्वस्थ वयस्क के लिए रोजाना लगभग 400–800 IU (10-20 माइक्रोग्राम विटामिन-डी काफी है। अगर आप नियमित रूप से इससे अधिक मात्रा में विटामिन-डी ले रहे हैं तो शरीर को कई प्रकार के नुकसान का खतरा हो सकता है। इसे विटामिन-डी टॉक्सिसिटी कहते हैं। आमतौर पर विटामिन-डी टॉक्सिसिटी का खतरा तब होता है जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक जरूरत से ज्यादा सप्लीमेंट्स खाता रहे, आहार के माध्यम से इसका जोखिम कम होता है। इससे खून में कैल्शियम की मात्रा बहुत बढ़ जाती है। नतीजा आपको बार-बार प्यास लगती है, उल्टी आती है इसके अलावा कमजोरी, चक्कर आने और किडनी खराब होने जैसे खतरे बढ़ जाते हैं।

हाइपरकैल्सेमिया से किडनी को खतरा | Vitamin D

जब हमारे शरीर में विटामिन-डी की मात्रा बहुत अधिक हो जाती है तो इससे खून में कैल्शियम का स्तर बढ़ जाता है, जिसे हाइपरकैल्सेमिया कहते हैं। अधिक कैल्शियम की वजह से किडनी में पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही किडनी की कार्यक्षमता भी घट सकती है। वैसे तो विटामिन-डी टॉक्सिसिटी के मामले बहुत कम होते हैं पर अगर आप भी विटामिन सप्लीमेंट्स लंबे समय से लेते आ रहे हैं तो सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

what is vitamin d How much do you need and how to Increase it शरीर में कितना  होना चाहिए विटामिन डी? इन 7 तरीके से बढ़ाएं मात्रा

गड़बड़ हो सकता है पाचन | Vitamin D

शरीर में विटामिन-डी का स्तर बढ़ जाने के कारण पाचन संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं। चूंकि विटामिन-डी का स्तर बढ़ने के कारण शरीर में कैल्शियम का स्तर भी बढ़ जाता है, इसके कारण पाचन संबंधी समस्या, दस्त और पेट फूल सकता है। विटामिन-डी सप्लीमेंट के ओवरडोज के कारण मतली और उल्टी भी हो सकती है।

दिमाग पर असर | Vitamin D

शरीर में कैल्शियम का स्तर बढ़ने का असर दिमाग पर भी हो सकता है। इसके कारण अक्सर आपको सिर भारी लगने, चक्कर आने और ध्यान केंद्रित न कर पाने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे लोग बार-बार चीजों को भूलने लगते हैं, चिड़चिड़ापन और बेचैनी बढ़ जाती है। गंभीर स्थिति में व्यक्ति भ्रमित हो सकता है या कोमा तक भी हो सकता है।

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button