Ibrahim Ali Khan को बचपन में सुनने और बोलने में होती थी परेशानी, इस बीमारी के हुए थे शिकार

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान काफी सुर्खियों में रहते हैं। इब्राहिम ने हाल ही में फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके अलावा इब्राहिम अपनी बीमारी को लेकर भी चर्चाओं में हैं। इब्राहिम को बचपन में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिससे उनकी लाइफ पर काफी गहरा असर पड़ा। हालांकि, लगातार मेहनत करने के बाद इब्राहिम अब इन समस्याओं से उबर चुके हैं।
दरअसल, इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को बचपन में पीलिया (Jaundice) हो गया था, जिससे उन्हें सुनने और बोलने में परेशानी होती थी। इस बीमारी के कारण इब्राहिम अली खान को इतने साल बीत जाने के बाद भी बोलने में स्ट्रगल फेस करना पड़ता है। बचपन में हुई इस बीमारी का असर उनकी लाइफ में अभी तक है।

इब्राहिम ने इंटरव्यू में दी थी जानकारी
हाल ही में एक इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद उन्हें एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्हें बुरी तरह से पीलिया हुआ, जो उनके दिमाग तक पहुंच गया था। पीलिया के गंभीर होने से उनकी सुनने और बोलने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई। फैमिली ने उन्हें 14 साल की उम्र में इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया, जहां उनके लिए अकेले रहना और बीमारियों की चुनौतियों का सामना करना काफी मुश्किल भरा रहा। इस बीमारी के कारण वो कई सालों तक परेशान रहे।
क्या है पीलिया? (What is Jaundice?)
पीलिया एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा अधिक होने का कारण होती है। जब आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स टूट जाते हैं तो पीले रंग के बिलीरूबिन का निर्माण होता है। बिलीरूबिन लिवर से फिल्टर होकर शरीर से बाहर निकलता है, लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाती है, जिससे पीलिया हो जाता है। जन्म के समय ज्यादातर बच्चों में पीलिया होता है। समय पर पीलिया का इलाज नहीं होने पर सेप्सिस हो सकता है। कई मामलों में लिवर के फेल होने का भी खतरा बना रहता है।
पीलिया के लक्षण (Symptoms of Jaundice)
बुखार और थकान होना
वजन घटना और कमजोरी होना
भूख नहीं लगना
पेट में दर्द होना
सिर में दर्द रहना
शरीर में जलन जैसा महसूस होना
कब्ज की शिकायत होना
पेशाब का रंग गहरा पीला होना
खुजली और उलटी होना
आंखों में पीलापन आना।
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है Diabetic Foot? मधुमेह के मरीज को पैरों में हो सकती हैं ये समस्याएं
पीलिया का पता कैसे लगाएं और कौन सी जांच कराएं?
अगर आपको पीलिया के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको ये टेस्ट कराकर जांच कर लेना चाहिए:-
अल्ट्रासाउंड
बिलीरुबिन टेस्ट
कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट
लिवर बायोप्सी
एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलैंजियोंपैंक्रिटोग्राफी
हेपेटाइटिस ए, बी और सी की जांच
एमआरआई स्कैन
सिटी स्कैन।