गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

करी पत्ता चबाएंगे खाली पेट तो मिलेंगे गजब फायदे, खून की कमी और मोटापा होगा दूर

Curry Leaf benefits For Health: कई सारे औषधीय गुणों से भरपुर होता है करी का पत्ता। यह आपके पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है। अधिकतर घरों में खाने के अंदर करी पत्ता डालकर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप करी पत्ता को कच्चा चबा सकते हैं। इसके कई सारे लाभ मिल सकते हैं। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक खाली पेट करी पत्ता चबाना चाहिए। खाली पेट करी पत्ता चबाने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं। यह मोटापे को कम कर सकता है। नजर को तेज करने में मदद करता है और खून की कमी दूर करता है।

World COPD Day 2024 : Unlock The Symptoms of chronic obstructive pulmonary disease

फैट को जमने से रोकता है करी पत्ता | Curry Leaf benefits For Health

विशेषज्ञ बताते हैं कि करी पत्ता में महानिंबिन नाम का अल्कालॉइड होता है। यह फैट को जमने से रोकता है। इसके साथ ही यह खून के अंदर मौजूद एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड जैसे तत्वों को कम करने में मदद करता है। इन दोनों फायदों की वजह से वजन घटाने में मदद मिलती है।

विटामिन ए से भरपूर है करी पत्ता | Curry Leaf benefits For Health

आजकल लोगों का अधिकतर समय मोबाइल या लैपटॉप पर गुजरता है। डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल करने से आंखों की रोशनी कमजोर हो गई है। करी पत्ता के अंदर विटामिन ए होता है, जो कि तेज नजर के लिए जरूरी है।

खून की कमी होगी दूर | Curry Leaf benefits For Health

डॉक्टर के अनुसार इन पत्तों के अंदर विटामिन सी और आयरन भी होता है। जो कि हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाने में मदद करता है। जिससे एनीमिया की समस्या से छुटकारा मिलता है। एनीमिया की समस्या में खून की कमी हो जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button