ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

ठंड में चमकाना है चेहरा, यहां जानिए बिलकुल सटीक तरीका

Glycerin-Rose Water Benefits: सेहत के साथ-साथ अपनी त्‍वचा का भी सर्दियों में व‍िशेष ध्‍यान रखना पड़ता है। सर्दी में हमारी त्‍वचा बेजान और रूखी हो जाती है। ऐसे में लोग बाजार से महंगे-महंगे केमिकल युक्‍त प्रोडक्‍ट खरीर कर लाते हैं। इससे भी कुछ खास फर्क देखने को नहीं म‍िलता है। दरअसल इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं चेहरे से नमी को खत्‍म कर देती हैं। इसी कारण त्‍वचा बेजान हो जाती हैं। उनमें ख‍िंचाव या फटने की समस्‍या देखने को म‍िलती है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं। इससे आपको क‍िसी भी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होगा। आज हम आपको ठंड में चेहरे पर गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

Know How Healthy Pumpkin Seeds | Benefits of Pumpkin Seeds For Health 

स्‍क‍िन को रखें हाइड्रेट | Glycerin-Rose Water Benefits

सर्दियों में अकसर लोग पानी पीना कम कर देते हैं। इससे डि‍हाइड्रेशन की समस्‍या हो जाती है। त्‍वचा के बेजान होने का एक कारण ये भी है शरीर में पानी की कमी होना। ऐसे में गुलाब जल त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करेगा। इसमें नेचुरल हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा को रूखेपन से बचाती हैं। अगर आप गुलाब जल में ग्‍ल‍िसरीन मिलाकर लगाती हैं ताे आपको दोगुना फायदा होगा।

त्वचा में ताजगी लाता है | Glycerin-Rose Water Benefits

सर्दियों में स्‍क‍िन पर गुलाब जल और ग्‍ल‍िसरीन लगाने से चेहरे की ताजगी बनी रहती है। यह त्वचा को रिलैक्स करता है और ग्लोइंग बनाता है। आप रोजाना सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाकर ही सोएं। सुबह उठकर चेहरे को सादे पानी से धो लें। आपको कुछ ही द‍िनों में फर्क देखने को म‍िलेगा।

प‍िंपल्‍स से द‍िलाए छुटकारा | Glycerin-Rose Water Benefits

गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे और पिंपल्स को कम करते हैं। वहीं ग्लिसरीन त्वचा की डैमेज कोशिकाओं को रिपेयर करता है। यह फटी और खुरदरी त्वचा को ठीक करने में बेहद फायदेमंद है। कुल म‍िलाकर ये दोनों आपको नेचुरल ग्‍लो प्रदान करते हैं। इससे आपकी त्‍वचा ठंड‍ में भी ख‍िली-ख‍िली दिखती है।

त्‍वचा की करे सफाई | Glycerin-Rose Water Benefits

ग्लिसरीन स्‍क‍िन के रोमछिद्रों में जमी गंदगी को गहराई से साफ करने में मदद करता है। जिससे त्वचा फ्रेश और स्वस्थ दिखती है। वहीं गुलाब जल त्वचा पर होने वाले रैशेज और जलन को कम करने में सहायक है।

ऐसे करें इस्‍तेमाल | Glycerin-Rose Water Benefits

एक साफ बोतल में बराबर मात्रा में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर रख लें। रोजाना सोने से पहले इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर तक हल्‍के हाथ से मसाज भी करें। सुबह सादे पानी से चेहरे को धो लें। इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button