ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्ट

पहनना है काला सूट तो इन टिप्स को करें फॉलो, लुक दिखेगा सबसे अलग

Tips To Style Black Suit: फैशन और ट्रेंड चाहे कितना भी बदल जाए लेकिन ब्लैक रंग का आउटफिट महिलाओं से लेकर पुरुषों तक की पहली पसंद आज भी है। ब्लैक एक ऐसा रंग है, जिसे पहनकर हर किसी का लुक सबसे अलग और खूबसूरत दिखता है। ऐसे में खासतौर पर महिलाएं शादी-पार्टी तक में भी ब्लैक आउटफिट कैरी करती हैं। यदि आपका भी पसंदीदा रंग ब्लैक है और आप किसी पार्टी में ब्लैक रंग का सलवार सूट कैरी करना चाहती हैं तो हम आपको आज ब्लैक सूट स्टाइल करने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आपका लुक सबसे खास और अलग दिखेगा।

Skin Care Tips in Hindi For Holi 2025 | Holi Main Skin Care Kaise Kare | Skin Care Kaise Kare

कार्यक्रम के हिसाब से रखिये स्टाइल | Tips To Style Black Suit

काला सूट पहनना है तो उसका स्टाइल कार्यक्रम के हिसाब से ही होना चाहिए। जैसे कि अनारकली सूट ग्रेसफुल और रॉयल लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। वहीं ब्लैक रंग का प्लाजो सूट ट्रेंडी और कंफर्टेबल लुक के लिए परफेक्ट है। यदि आप काले रंग का शरारा पहनेंगी तो शादी में भी अलग सी दिखेंगी। वहीं एलिगेंट लुक के लिए  स्ट्रेट कट सूट कैरी करें।

चार चांद लगाने के लिए दुपट्टा जरूरी | Tips To Style Black Suit

अपने सूट लुक में चार चांद लगाने के लिए उसके साथ दुपट्टा अवश्य पहनें। यदि आप रॉयल लुक चाहती हैं ब्लैक सूट के साथ खूबसूरत सा बनारसी दुपट्टा कैरी करें। ये बनारसी दुपट्टा सिल्क में ही होना चाहिए। पार्टी वियर लुक के लिए नेट या ऑर्गेंजा दुपट्टा हाथों में हैं। देसी लुक कैरी करना है तो फुलकारी या कढ़ाई वाला दुपट्टा लें।

सही होनी चाहिए एक्सेसरीज | Tips To Style Black Suit

ब्लैक सूट के साथ झुमके, चांदबाली या स्टेटमेंट इयररिंग्स परफेक्ट लगेंगे। यदि शादी-विवाह में ब्लैक सूट पहन रही हैं तो उसके साथ मांग टीका अवश्य पहनें। हाथों में हल्का ब्रेसलेट या पंजाबी कड़ा आपके लुक को क्लासी टच देगा। माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर लुक को कंप्लीट करें।

पैरों में पहनें ऐसी फुटवियर| Tips To Style Black Suit

अपने सूट लुक में चार चांद लगाने के लिए पैरों में मोजरी पहन सकती हैं। यदि किसी पार्टी में ब्लैक सूट पहनना है तो स्टिलेटोज़ या ब्लॉक हील्स चुनें। कोल्हापुरी चप्पल आपको सिंपल और एथनिक टच में मदद करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button