ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज

हल्दी की रस्म में पहनेंगी ये फूलों वाली ज्वेलरी तो घरवालों को उतारनी पड़ जाएगी नजर

Jewellery For Haldi: जिस तरह से लड़कियों के लिए उनकी शादी का दिन बेहद खास होता है, ठीक उसी तरह से शादी से पहले आयोजित होने वाली हल्दी की रस्म भी काफी अहम होती है। इस रस्म में दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है। पहले ये रस्म काफी शालीनता से होती थी, लेकिन अब इसकी भी काफी धूम होती है। इसके लिए लड़कियां खासतौर पर पीले रंग का आउटफिट खरीदती हैं और फूलों वाली ज्वेलरी पहनती हैं। यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो आपने भी खरीदारी शुरू कर दी होगी। वैसे तो हल्दी में दुल्हनें अक्सर नकली फूलों वाली ज्वेलरी पहनती हैं, लेकिन यदि आप असली फूलों की ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं तो हम आपको इसके कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं।

Acidity Problem Se Kaise Bache | How To Solve Acidity Problem | Acidity Khatam Karne Ki Tips

ताजा मोगरा | Jewellery For Haldi

यदि आप अपनी ज्वेलरी को हल्का ही रखना चाहती हैं तो ताजा मोगरा से इसे तैयार कराएं। मोगरा के फूलों का बना मांगटीका, गले का नेकपीस और हथफूल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। इसका चयन भी तभी करें, जब आप पीले रंग का आउटफिट ही कैरी कर रहे हैं। पीले रंग के आउटफिट के साथ मोगरा के सफेद फूल काफी हाइलाइट होंगे।

वेस्टर्न टच देना है तो ऑर्किड के फूलों से बनीं ज्वेलरी | Jewellery For Haldi

अपने हल्दी लुक को थोड़ा वेस्टर्न टच देना है तो ऑर्किड के फूलों से बनीं ज्वेलरी का चयन करें। ऑर्किड के फूल देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। ऑर्किड  के फूलों से बना नेकपीस, हथफूल, मांगटीका और पैरों की पायल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसके अलावा पीले रंग के आउटिफिट के साथ इसका लुक सबसे अलग ही दिखेगा।

एलिगेंट लुक के लिए मोगरा और गुलाब का कॉम्बिनेशन| Jewellery For Haldi

यदि आप एलिगेंट सा लुक कैरी करना चाहती हैं तो मोगरा और गुलाब के कॉम्बिनेशन वाली ज्वेलरी अपनी हल्दी की रस्म मे पहनें। इन दोनों फूलों से बनें हथफूल और मांगटीका देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। लाल गुलाब के बीच-बीच में जब सफेद मोगरा दिखेगा तो ये तस्वीरों में भी खूब प्यारा दिखेगा। इस ज्वेलरी के साथ हल्दी में पीले रंग का ही आउटफिट कैरी करें, तभी ये खिलकर सामने आएगा।

गुलाब और बेबी ब्रेथ| Jewellery For Haldi

यदि आप गुलाब के साथ मोगरा इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो बेबी ब्रेथ फूलों का इस्तेमाल करें। बेबी ब्रेथ भी सफेद रंग के होते हैं, लेकिन ये काफी छोटे होते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल हमेशा बंच में किया जाता है। सफेद रंग के होने की वजह से ये गुलाब के संग खूब प्यारे दिखेंगे। आपके पीले सूट, लहंगा या इंडो वेस्टर्न के साथ इन फूलों की ज्वेलरी भी कमाल लगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button