आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

KGMU News: अब केजीएमयू में हो सकेगी रोबोटिक सर्जरी, जानिए इसकी विशेषता

Lucknow KGMU News: केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने शताब्दी फेज एक में रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ किया। रोबोटिक सर्जरी शताब्दी फेज एक मे पीपीपी माडल पर स्थापित है। रोबोटिक सर्जरी की विशेषता होती है कि सर्जन आपरेशन थियेटर के अंदर एक कंसोल मशीन पर बैठा रहता है एवं रोबोट को कमांड देता है जिससे रोबोट एकदम सटीक सर्जरी करता है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शताब्दी अस्पताल में SSI Mantra कंपनी का रोबोट पीपीपी माडल पर शुरू हो जाने से मरीजों की उच्च गुणवत्ता की सर्जरी की जा सकेगी। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि SSI Mantra की विशिष्टता है कि यह मुख्य रूप से स्वदेशी भारतीय कंपनी है और भारत सरकार की नीतीयों का अनुसरण करते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है।

World Asthma Day 2025 | Dr Ram Manohar Lohia Hospital Lucknow | Asthma Se Kaise Bache

कुलपति ने बताया, हमारी प्राथमिकता हमेशा से रिसर्च को बढ़ावा देने की रही है, कामों की उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखकर आविष्कार एवं रिसर्च आदि को बढ़ावा देना ही हमारी प्राथमिकता है। रोबोटिक सर्जरी एवं ओटी के शुभारंभ के मौके पर डॉ. बीके ओझा (CMS), डॉ. सुरेश कुमार (MS), डॉ. के के सिंह (मीडीया प्रभारी), डॉ. विश्वजीत सिंह (MS Shatabdi), डॉ. एचएस पाहवा उपस्थित थे। बता दें की हाल ही में यूरोलॉजी विभाग द्वारा एक 22 वर्षीय मरीज का आपरेशन किया गया जिसमें मरीज की टेस्टिस उसके पेट के निचले भाग में जन्मजात पड़ा हुआ था जिसे रोबोटिक सर्जरी कर अंडकोष के स्थान पर पहुंचा कर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। इस आपरेशन में डॉ. भूपेंद्र पाल, डॉ. मनोज यादव, डॉ. पाहवा,  डॉ. अवनीश गुप्ता, डॉ. अजय पाल, डॉ. अभिजीत चंदा एवं डॉ. विश्वजीत सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button