ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Kitchen Hygiene Tips: आप भी खाते हैं फ्रिज में रखे आटे की रोटियां? भूलकर भी न करें गलतियां

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

Kitchen Hygiene Tips: हम अक्सर अपने खाने की बचत के लिए रोटियों को फ्रिज में रख देते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें गरम करके खा लेते हैं. यह आदत आपकी सेहत के लिए मौत को भी बुला सकती है, अगर आप कुछ गलतियां कर रहे हैं. यह चेतावनी नहीं है, बल्कि साइंटिफिक फैक्ट्स के अनुसार भी सच है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

फ्रिज में रखी रोटियों में बैक्टीरिया की समस्या | Kitchen Hygiene Tips

जब रोटियों को फ्रिज में रखा जाता है, तो वहां की नमी और ठंडी स्थिति में बैक्टीरिया और फंगस बढ़ सकते हैं. खासकर अगर रोटियों को कई दिन तक रखा गया हो, तो Salmonella, E. coli जैसे बैक्टीरिया विकसित हो सकते हैं. इनके कारण पेट दर्द, उल्टी, दस्त और फूड पॉइजनिंग जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

लंबे समय तक स्टोर करना | Kitchen Hygiene Tips

कई लोग रोटियों को फ्रिज में कई दिन तक रखते हैं. यह सबसे बड़ी गलती है. विशेषज्ञों के अनुसार, रोटियों को 1–2 दिन से ज्यादा फ्रिज में रखना सुरक्षित नहीं है. रोटियों को फ्रिज में खुला या बिना ढके रखना भी गलत है. इससे नमी और बैक्टीरिया बढ़ते हैं और रोटियां जल्दी खराब हो सकती हैं. हमेशा एयरटाइट कंटेनर या प्लास्टिक बैग में स्टोर करें. अगर आप फ्रिज से निकली रोटियों को बार-बार गरम करना भी हानिकारक है. बार-बार गर्म करने से बैक्टीरिया तेजी से बढ़ सकते हैं और पेट में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. इसलिए आपको यह गलती बार-बार करने से बचना चाहिए.

फ्रिज में रखती हैं गूंथा हुआ आटा, नुकसान जानकर चौंक जाएंगी आप, आज से ही कर  दें बंद! | disadvantage of atta dough in fridge | gutha aata fridge me  rakhne ke nuksan

सुरक्षित तरीका | Kitchen Hygiene Tips

  • रोटियों को फ्रिज में केवल 1–2 दिन तक रखें.

  • स्टोर करने के लिए एयरटाइट डिब्बा या साफ प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करें.

  • खाने से पहले रोटियों की गंध, रंग और बनावट देखकर ही खाएं.

  • गरम करने के लिए तवे या माइक्रोवेव में हल्का गर्म करें, लेकिन बार-बार गरम न करें.

स्वास्थ्य के लिए सावधानी | Kitchen Hygiene Tips

इसको लेकर समय-समय पर एक्सपर्ट चेतावनी देते रहते हैं कि फ्रिज में रखी रोटियों को खाने की आदत से पेट की समस्याएं और फूड पॉइजनिंग हो सकती हैं. वैज्ञानिक तथ्यों से भी यही साबित होता है कि लंबे समय तक स्टोर की गई और बार-बार गरम की गई रोटियों में स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ते हैं. अगर आप फ्रिज में रोटी रख रहे हैं, तो भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button