Lips Care Tips: होंठों को नेचुरल गुलाबी बना देगी ये चीज, बस रात को सोने से पहले लगा लें!

How to get pink lips naturally: गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. पिंक लिप्स ना केवल चेहरे की खूबसूरती बल्कि सेहत का भी संकेत देती है. लंबे समय तक लिपस्टिक लगाने,धूप, स्मोकिंग और ड्राईनेस की वजह से होंठ काले और ड्राई हो जाते है. पिंक लिप्स के लिए आप इन घरेलू उपाय को कर सकते हैं.
कैसे बनाएं पिंक लिप्स | How to get pink lips naturally
-
-पिंक लिप्स के लिए आप चीनी, ऑलिव और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
-एक कटोरी में चीनी लें, इसमें कुछ बूंदें नींबू और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
-
-रोजाना होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से लिप्स धो लें.
-
-होंठों पर स्क्रब करन से डेड स्किन हट जाती है और स्किन कालापन दूर हो सकता है.
एलोवेरा जेल | How to get pink lips naturally
एलोवेरा जेल को लगाने से लिप्स की ड्राईनेस और डार्कनेस दूर हो सकती है. रात को सोने से पहले होंठों पर एलोवेरा जेल लगाएं. इसके बाद इसे रातभर रहने दें. सुबह तक आपके होंठ ज्यादा सॉफ्ट और पिंक नजर आएंगे.
गुलाब जल | How to get pink lips naturally
गुलाब जल का इस्तेमाल करने से लिप्स का पिग्मेंटेशन कम हो सकती हैं. गुलाब जल लगाने से होंठों की नेचुरल रंगत बनी रहती हैं. कॉटन की मदद से गुलाब जल होंठों पर लगाएं.
विटामिन ई कैप्सूल| How to get pink lips naturally
विटामिन ई कैप्सूल होंठों को गहराई तक पोषण देता है. कैप्सूल को काटकर विटामिन तेल लगाएं. 20 से 30 मिनट कॉटन से ऑयल को पोंछ लें. फिर लिप बाम लगाएं.
ऑलिव ऑयल और शुगर | How to get pink lips naturally
1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शुगर को मिक्स करके लिप्स पर स्क्रब करें. इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से होंठ पिंक होते हैं. रोजाना 2 बार स्क्रब करने से लिप्स पिंक हो सकते हैं.