लिपस्टिक लगाने से ना केवल मेकअप पूरा होता है बल्कि इससे चेहरे की खूबसूरती निखररकर दिखायी देती है। लिपस्टिक लगाने से नैन-नक्श उभरकर दिखायी देते हैं। लिपस्टिक का इस्तेमाल जहां लड़कियों का कॉन्फिडें बढ़ाने का काम करता है। वहीं, एक नयी स्टडी में बताया गया है कि लिपस्टिक लगाने से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियां भी हो सकती हैं।
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के बर्कले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक स्टडी के अनुसार, बाजार में मिलने वाले ज्यादातर लिप ग्लॉस और लिपस्टिक्स में ऐसे तत्व मिलाए जाते हैं जो लिपस्टिक का हानिकारक और कैंसर का खतरा बढ़ाने वाला बना देते हैं।
लिपस्टिक लगाएं जरा संभलकर
स्टडी के दौरान लिपस्टिक और लिप ग्लॉस में क्रोमियम, लेड या शीशे के अंश, एल्यूमीनियम और कैडमियम जैसे कई अन्य हानिकारक केमिकल्स भी पाए गए। शोधकर्ताओं का कहना है कि लिपस्टिक लगाने वाली महिलाओं में कैंसर का खतरा इन्हीं केमिकल्स की वजह से बढ़ सकता है।
Also Read – महिलायें हर साल जरूर करवायें ये मेडिकल टेस्ट, बीमारियों पर रहेगा कंट्रोल
लिपस्टिक कैंसर का कारण
लिपस्टिक में पाए जाने वाले ज्यादातर तत्व और केमिकल्स कैंसर का गम्भीर खतरा पैदा करने वाले होते हैं। इसीलिए, जब कोई लिपस्टिक लगाता है तो ये कैंसर पेट में भी पहुंच सकते हैं और इस जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में नेचुरल और ऑर्गेनिक तरीके से तैयार लिपस्टिक लगाना सुरक्षित उपाय हो सकता है।
लिपस्टिक में पाए जाने वाले ज्यादातर तत्व और केमिकल्स कैंसर का गम्भीर खतरा पैदा करने वाले होते हैं। इसीलिए, जब कोई लिपस्टिक लगाता है तो ये कैंसर पेट में भी पहुंच सकते हैं और इस जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में नेचुरल और ऑर्गेनिक तरीके से तैयार लिपस्टिक लगाना सुरक्षित उपाय हो सकता है।
डाइजेस्टिव सिस्टम को नुकसान
लिपस्टिक के केमिकल्स पेट में पहुंचकर डाइजेस्टिव सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे पेट में दर्द, क्रैम्स और अल्सर जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। वहीं, किडनी और लिवर को भी इन केमिकल्स से नुकसान पहुंच सकता है।