प्रत्येक शनिवार और सोमवार को आनंद केयर क्लिनिक और द होप रेहाबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर के संयुक्त प्रयास से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को गोमतीनगर में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें की आटिज्म ,ए डी एच डी सेरिब्रल पाल्सी और ग्लोबल डिले डिसॉर्डर जैसे डिसऑर्डर से पीड़ित बच्चों की निशुल्क जांच की जाती है और उनके सम्बन्धियों इन डिसऑर्डर्स ने निपटने के उपाय भी बताये जाते हैं।

क्लिनिक के डॉ तरुण आनंद का कहना है की इस तरह के प्रयास से इनका मकसद पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उनके परिवार जनों को जागरूक करना है। अगर शुरुआती दौर में अगर ऐसे डिसऑर्डर्स की पहचान कर ली जाये तो बच्चों के विकास में आने वाले डिले रोके जा सकते हैं। और इस तरह हम इन बच्चों को मुख्यधारा में सभी के बराबर लाकर आने वाले समय में देश को एक बहुत बड़े मानव संसाधन से वंचित होने से बचा सकते हैं और देश की आर्थिक तरक्की में भी भरी योगदान दे सकते हैं।
डॉ तरुण आनंद से लोगों से अपील की कि उनकी इस मुहीम में कर हिस्सा लेकर देश की उन्नति में अपने अपूर्व सहयोग दे। प्रत्येक शिविर में लगभग दस से बीस बच्चों की नशुल्क जाँच की जा रही है और उनको आने वाले समय में निशुल्क थेरेपी शिविर मुहैया करने की भी कोशिश की जा रही है।

शिविर का स्थान – आनंद केयर क्लिनिक बी 3 /289 विवेक खंड 3 नियर नीलकंठ स्वीट्स