Lungs Care: आपके किचन में ही हैं लंग्स को हेल्दी बनाने वाली ये चीजें, जानिए इनके बारे में

Healthy Lungs Tips: हम सब जानते हैं कि लंग्स का स्वस्थ होना हमारी पूरी बॉडी के लिए कितनी जरूरी है. आजकल प्रदूषण, धूल-मिट्टी, स्मोकिंग और गलत लाइफस्टाइल की वजह से फेफड़े तेजी से कमजोर हो रहे हैं. यही वजह है कि लोग सांस लेने में तकलीफ, खांसी और बार-बार थकान जैसी समस्याओं से जूझते हैं. हालांकि कुछ घरेलू उपाय के जरिए आप लंग्स को ठीक रख सकते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, अगर लोग अपने डेली रूटीन में किचन की इन तीन चीज़ों को शामिल कर लें तो लंग्स लंबे समय तक हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रह सकते हैं.
हल्दी है सबसे बेस्ट | Healthy Lungs Tips
हल्दी को हमेशा से natural detox माना गया है. इसमें पाया जाने वाला करक्यूमिन फेफड़ों में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. हल्दी वाला दूध या गुनगुने पानी में हल्दी पीना आपके लंग्सको बेहतर बनाता है और इंफेक्शन से भी बचाता है.
अदरक भी है बहुत पॉवरफुल | Healthy Lungs Tips
अदरक एक पावरफुल anti-inflammatory food है. इसके नियमित सेवन से सांस लेने में आसानी होती है और अस्थमा जैसी दिक्कतों से भी राहत मिलती है. आप अदरक की चाय या शहद के साथ अदरक का सेवन करके अपने लंग्स को काफी हद तक बेहतर बना सकते हैं.
इम्युनिटी बूस्टर है लहसुन | Healthy Lungs Tips
लहसुन को हमेशा से immunity booster माना गया है. इसमें पाए जाने वाले सल्फर कंपाउंड्स फेफड़ों में सूजन को कम करते हैं और बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. इसके नियमित सेवन फेफड़ों के कैंस के खतरे को भी कम कर सकता है.
क्यों जरूरी है लंग्स हेल्थ पर ध्यान देना? | Healthy Lungs Tips
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग healthy lifestyle पर ध्यान नहीं देते. लेकिन अगर लंग्स कमजोर हो जाएं, तो पूरा शरीर ऑक्सीजन की कमी से बीमार हो सकता है. इसलिए, प्रदूषण से बचना, धूम्रपान छोड़ना और हेल्दी खाने का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
-
-रोजाना एक्सरसाइज़ और प्राणायाम करें
-
-फास्ट फूड और तैलीय चीजों से दूरी बनाएं
-
-घर में ताजी हवा और वेंटिलेश पर ध्यान दें
-
-खूब सारा पानी पिएं ताकि टॉक्सिन्स बाहर निकलें
लंग्स की देखभाल सिर्फ दवाइयों से नहीं होती, बल्कि सही खानपान और हेल्दी आदतों से भी होती है. हल्दी, अदरक और लहसुन जैसी सामान्य सी चीजें, जो आपके किचन में आसानी से मिल जाती हैं, आपके फेफड़ों को लंबे समय तक हेल्दी रख सकती हैं.