ग्रूमिंग टिप्सवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

KGMU में न्यू कार्डियोलॉजी विंग की शुरुआत, अब मिलेगी विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी ने सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में हृदय रोगियों के इलाज के लिए 105 करोड़ रुपये की लागत से बनी न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग की सौगात दी। यहां पर हृदय रोगियों का आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से इलाज किया जाएगा। वहीं, अब उन्हें हृदय संबंधी समस्या और सर्जरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

केजीएमयू वीसी प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर सुधार और विस्तार कर रही है। इसी के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाखों मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केजीएमयू भी अत्याधुनिक सुविधाओं से मरीजों का इलाज करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

KGMU में न्यू कार्डियोलॉजी विंग की शुरुआत, अब मिलेगी विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा

नए भवन में 92 ICU बेड जुड़े | New Cardiology Wing in KGMU

वीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यू कार्डियोलॉजी विंग का उद्धाटन किया। इससे लखनऊ के साथ प्रदेशभर के हृदय रोगियों को राहत मिलेगी। अभी तक हृदय रोगियों को इलाज के लिए एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान और लारी कार्डियोलॉजी पर निर्भर रहना पड़ता था, जहां बेड की सीमित उपलब्धता के कारण मरीजों को अक्सर रेफर करना पड़ता था। वर्तमान में लारी कार्डियोलॉजी में मात्र 84 बेड उपलब्ध हैं, जिससे अधिकतर समय सभी बेड फुल रहते हैं। अब नए भवन के शुरू होने से इसमें 92 आईसीसीयू नए बेड जुड़ गए हैं, जिससे कुल क्षमता 176 बेड तक पहुंच गई है।

लारी, सीटीवीएस पर कम होगा मरीजों का दबाव | New Cardiology Wing in KGMU

न्यू कार्डियोलॉजी विंग अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। इससे हृदय रोगों की जांच और इलाज पहले से कहीं अधिक सटीक और प्रभावी हो सकेगा। नई कार्डियोलॉजी विंग से लारी और सीटीवीएस विंग पर मरीजों का दबाव कम होगा। हृदय रोगियों को इलाज के लिए अलग-अलग विभागों में भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों को विभिन्न जांचों और एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसी जटिल प्रक्रियाओं के लिए लंबा इंतजार से भी छुटकारा मिलेगा। केजीएमयू की न्यू कार्डियोलॉजी विंग न केवल तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक है, बल्कि यह प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के लिए एक आदर्श मॉडल भी बनेगी।

सीएम योगी की यहां स्थापित तकनीक, उपकरण और कार्यप्रणाली को प्रदेश के अन्य बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में भी लागू करने की योजना है, जिससे प्रदेश भर में चिकित्सा सेवाओं का एकरूप और सशक्त नेटवर्क तैयार हो सके।

यह भी पढ़ें: Cancer से लड़ने वाले 10 सबसे अच्छे फूड्स, जानिए इन्‍हें खाने से कैसे कम होता है खतरा?

इन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है न्यू कार्डियोलॉजी विंग | New Cardiology Wing in KGMU

स्टेट ऑफ आर्ट 2 कैथ लैब

हाई एंड इकोकार्डियोग्राफी सिस्टम

थ्री-डी ईको कार्डियोग्राफी मशीनें- 6

बेड साइड मॉनिटर विद नर्सिंग स्टेशन- 96

सिरिंज इन्फ्यूजन पंप- 120

टेंपरेरी पेसिंग पेसमेकर- 25

ओसोटी मशीन और टीएमटी मशीन- एक-एक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button