Kidney Cancer का लक्षण हो सकता है लगातार पीठ दर्द, तुरंत करवा लेना चाहिए ये Test

कैंसर (Cancer) एक ऐसी बीमारी है, जो धीरे-धीरे हमारे शरीर को अंदर से खोखला बना देती है। कई बार शरीर में कैंसर के बड़े ही सामान्य लक्षण नजर आते हैं, जिन्हें लोग नॉर्मल समझकर इग्नोर कर देते हैं। ऐसा ही एक लक्षण है लगातार पीठ में दर्द होना, जो किडनी कैंसर (Kidney Cancer) का लक्षण हो सकता है। अक्सर लोग इसे थकान, कमजोरी और पोषक तत्वों की कमी समझ लेते हैं। मगर,लगातार पीठ में दर्द बना रहना किडनी कैंसर का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से इसकी जांच करवाएं। पीठ दर्द का सही कारण पता करें।
किडनी कैंसर के लक्षण (Symptoms of Kidney Cancer)
शुरुआती स्टेज में किडनी कैंसर का कोई ऐसा स्पष्ट और साफ लक्षण नजर नहीं आता है। हालांकि, स्थिति गंभीर होने पर शरीर संकेत देने लगता है। किडनी कैंसर होने पर शरीर में ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- पेशाब में खून आना (भले ही ऐसा केवल एक बार ही क्यों न हो)
- लगातार पीठ दर्द या बगल में दर्द रहना
- बिना किसी कारण के वजन घटना
- थकान रहना या ऊर्जा में कमी महसूस होना
- किडनी वाली जगह में गांठ या तरल पदार्थ महसूस होना।
किडनी कैंसर के लिए टेस्ट (Test for Kidney Cancer)
अगर इनमें से कोई भी लक्षण किसी भी व्यक्ति को महसूस हो रहे हैं तो बिना देरी किए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके लिए डॉक्टर जरूर जांच करते हैं, जिसमें सही और सटीक जानकारी के लिए अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन या एमआरआई जैसे इमेजिंग टेस्ट किए जा सकते हैं। अगर कोई गांठ पाई जाती है तो बायोप्सी की जा सकती है, जिससे पता चलता है कि ये कैंसर है या नॉन कैंसर ट्यूमर है।
यह भी पढ़ें: Liver Cancer और Liver Cirrhosis के खतरे को कम कर देती है ये काली चीज, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
किडनी कैंसर के कारण (Reasons of Kidney Cancer)
किडनी कैंसर होने का कोई ठोक और सटीक कारण नहीं है, लेकिन कुछ परिस्थितियां कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती हैं।
- धूम्रपान करना- अगर आप बहुत ज्यादा धूम्रपान करते हैं तो किडनी कैंसर का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इससे किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।
- मोटापा- बढ़ता वजन कई बीमारियों को ट्रिगर करता है। ज्यादा मोटापे से हार्मोन में परिवर्तन हो सकता है जो किडनी फंक्शन को प्रभावित कर सकता है।
- हाई ब्लड प्रेशर- जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर है और उसे कंट्रोल नहीं किया गया है तो ये किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे किडनी कैंसर का खतरा भी बढ़ता है।
- फैमिली हिस्ट्री- अगर परिवार में या ब्लड रिलेशन में किसी को किडनी कैंसर हुआ है, तो आपको जोखिम अधिक हो सकता है।
- लंबे समय तक डायलिसिस- जिन लोगों को किडनी फेल होने पर डायलिसिस की जरूरत होती है और लंबे समय तक ये प्रक्रिया चलती है उन्हें किडनी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Source: https://www.maxhealthcare.in/blogs/kidney-cancer-symptoms-and-diagnosis