स्वास्थ्य और बीमारियां

RBI Governor शक्तिकांत दास सीने में दर्द के चलते अस्‍पताल में भर्ती, जानिए इसके लक्षण और इलाज

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास को मामूली स्वास्थ्य समस्या के चलते चेन्नई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरबीआई ने बताया कि उन्हें एसिडिटी की शिकायत थी और उन्हें तमिलनाडु की राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और उन्हें कुछ ही घंटों में छुट्टी दे दी जाएगी।

आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है, जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।

सीने में दर्द उठने के हो सकते हैं कई कारण

सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं। मगर, ऐसा जरूरी नहीं है, क्योंकि छाती में दर्द पांच दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए। अगर सीने में दर्द के अलावा हार्ट अटैक के दूसरे लक्षण जैसे- पसीना आना, सांस में रुकावट, जी मिचलाना या चक्कर आने जैसी समस्याएं नहीं हैं तो फिर दूसरी बीमारियां हो सकती हैं।

निमोनिया (Pneumonia)

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, निमोनिया होने पर भी सीने में दर्द की समस्या होती है। निमोनिया के कारण लंग्स में हवा की सप्लाई ज्यादा होने लगती है और खांसी के साथ सीने में दर्द उठने लगता है। निमोनिया के ज्यादातर केस बच्चों में देखने को मिलते हैं।

कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस (Costochondritis)

सीने में दर्द की वजह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नाम की बीमारी भी हो सकती है। इसमें रिब बोन्स सूज जाता है और तेज दर्द उठता है। ऐसे में इस दर्द को हार्ट अटैक या गैस समझने की भूल नहीं करनी चाहिए।

एनजाइना (Angina)

सीने में दर्द एनजाइना का भी संकेत हो सकता है। जब भी यह बीमारी होती है तो हार्ट में ब्लड का इफेक्ट कम हो जाता है। इससे चेस्ट पेन की समस्या हो सकती है। मेडिकल लैंग्वेज में इसे इस्केमिक चेस्ट पेन भी कहा जाता है।

पैनिक अटैक (Panic Attack)

पैनिक अटैक की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है। इस समस्या में सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। पैनिक अटैक किसी भी वक्त आ सकती है। यह काफी खतरनाक होता है, इसलिए डॉक्टर से संपर्क करते रहना चाहिए।

एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux)

कई बार चेस्ट पेन एसिड रिफ्लक्स के कारण भी होता है। एसिड बॉडी के इसोफैगस में एंट्री कर जाता है। इस तरह की समस्या में पेट में दर्द भी हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button