देश का हर व्यक्ति 26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साहित है. ऐसे में सभी उम्र के लोग इस दिन की तैयारियों में लगे हुए हैं. चारों तरफ देशभक्ति का रंग देखने को मिल रहा है. ऐसे ही जहां स्कूल में बच्चे गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्राइंग बनाते हैं और तिरंगे के रंगों के कपड़े पहनते हैं. वहीं आपको सोशल मीडिया पर रिपब्लिक-डे के डेकोरेशन से जुड़े आइडिया देखने को मिलेंगे.
इस मौके पर लड़कियां और महिलायें तिरंगे के रंगों के कपड़े पहनती हैं. साथ ही उसी से मिलता जुलता मेकअप भी करती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें आपको मिल जाएंगी. अगर आप भी गणतंत्र दिवस के किसी कार्यक्रम में जा रही हैं तो आप भी इसे अपना सकती हैं, जिससे सबकी नजरें आप पर टिकी रहेंगी.
आई मेकअप
आप अपने आई मेकअप में तिरंगा लुक शामिल कर सकती हैं. इसके लिए आपको केसरी, हरा और सफेद रंग की आई शेडो चाहिए होगी. इसे आप सीक्वेंस में अप्लाई कर सकते हैं.
नेल आर्ट
आजकल लड़कियां तरह-तरह के डिजाइन की नेल आर्ट कराना पसंद करती हैं. लोग नेल आर्ट पर अपनी पसंद का कुछ भी बनवा सकते हैं. इसलिए इस समय कई लोग केसरी, हरा और सफेद रंग के नेल पेंट से आर्ट बनवाते हैं या फिर इस तरह का नेल आर्ट करा सकते हैं.
लिपस्टिक
आप ऑरेंज कलर की लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं. ये आपके लुक को बेहतर भी बनाएंगी और तिरंगे से जुड़ी रंग से भी मेच करेगी. इसी के साथ ही आप आंखों पर नीले या फिर हरे रंग की आई शैडो लगा सकते हैं.
ट्राई कलर की एक्सेसरीज
आजकल बाजार में आपको कई ट्राई कलर की एक्सेसरीज बड़ी आसानी से मिल जाएंगी. अगर आप मेकअप करने के ज्यादा शौकीन नहीं हैं, तो आप ट्राई कलर की एक्सेसरीज जैसे कि चूड़ियां और इयररिंग्स पहन सकती हैं.