स्वास्थ्य और बीमारियां

Sexual Behavior: शारीरिक संबंध बनाते समय ऐसा क्यों करने लगते हैं युवा, शरीर पर क्या पड़ता है असर?

वर्तमान में युवाओं पर सोशल मीडिया, इंटरनेट और फिल्मों का साइड इफेक्ट्स तेजी से पड़ रहा है। इस कारण उनकी लाइफस्टाइल और हैबिट्स में काफी ज्यादा बदलाव आ रहे हैं। बेड पर पार्टनर के साथ भी उनकी कई आदतें बदली हैं। इनमें शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने के दौरान चोकिंग यानी गला घोंटने की आदत (Choking) भी है। यह प्रैक्टिस पश्चिमी देशों (Western Countries) में पहले से पॉपुलर रही है, लेकिन अब भारत जैसे देशों में भी तेजी से बढ़ रही है। यह भले ही रोमांचक लग सकती है, लेकिन खतरनाक भी साबित हो सकती है।

शारीरिक संबंध बनाते समय पार्टनर का गला घोंटने यानी चोकिंग को एरोटिक एस्फिक्सिएशन (Erotic Asphyxiation) भी कहा जाता है। इसमें पार्टनर के गले पर दबाव डाला जाता है, जिससे अस्थायी रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो सके। यह एड्रेनालिन और डोपामिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर को ट्रिगर कर सकता है, जिससे एक्साइटमेंट बढ़ सकती है।

पार्टनर का गला दबाने के पीछे की वजह (The reason behind strangling your partner)

ऑनलाइन पोर्नोग्राफी कंटेंट में इस तरह की चीजों को सामान्य दिखाया जाता है, जिससे युवा इसे अपनाने लगते हैं।

कई युवा फिजिकल रिलेशन बनाते समय एक्सपेरिमेंट करने की चाहत में नए-नए तरीकों को अपनाना चाहते हैं।

कुछ लोग डॉमिनेंस और सबमिशन के कंसेप्ट यानी संबंधों में अपना कंट्रोल महसूस कराना चाहते हैं।

साइकोलॉजिकल फैक्टर की वजह से भी ऐसा हो सकता है। कुछ लोगों को ऐसा करना मेंटली रोमांचक लगता है, जिससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

शरीर पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभाव (Dangerous effects on the body)

गले पर दबाव डालने से दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचती, जिससे बेहोशी या स्ट्रोक हो सकता है। इससे ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।

बार-बार ऐसा करने से सांस लेने की समस्या हो सकती है और गले की नसें कमजोर पड़ सकती हैं।

ऑक्सीजन की कमी से ट्रॉमा या ब्रेन डैमेज हो सकता है।

कई बार जोश में संतुलन बिगड़ने से मौत तक का खतरा हो सकता है।

दबाव ज्यादा होने पर गले की हड्डियों और नसों को नुकसान हो सकता है।

कैसे रखनी चाहिए सावधानी? (How should one be careful?)

इस तरह की हैबिट्स में शामिल पार्टनर से पहले सहमित लें।

एक सेफ वर्ड तय करें, जिससे कोई भी असहज महसूस करने पर तुरंत रुक सके।

अगर पार्टनर असहज महसूस करता है तो तुरंत इसे रोक दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button