हाल ही में मॉडल व एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि वह किडनी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। शर्लिन ने बताया कि साल 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई थी। जब उन्हें किडनी फेल के बारे में पता चला तो उन्हें लगा कि वह मर जाएगी।
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि डॉक्टर ने जब बीमारी के बारे में बताया तो उन्होंने दो ऑप्शन्स दिए थे। पहला ऑप्शन था कि आप डायलसिस करवा सकते हैं और दूसरा ऑप्शन यह था कि आप किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकती हैं। शर्लिन ने बताया कि उनके परिवार वाले इतना प्यार नहीं करते थे कि उन्हें किडनी डोनेट करें।
तीन महीने दवा लेने के बाद हुई थीं ठीक
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि वह शुरुआत में अपनी बीमारी को लेकर काफी ज्यादा परेशान थी। वह नहीं चाहती थीं कि उन्हें हॉस्पिटल के चक्कर न लगाने पड़े। शर्लिन ने बताया कि तीन महीने दवा लेने के बाद मेरी किडनी अपने आप ठीक हो गई। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लगा कि उन्हें वापस से नई जिंदगी मिल गई।
किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण (Symptoms Of Chronic Kidney Disease)
मायोक्लीनिक के अनुसार, अगर बेवजह आपका जी मचल रहा है और कुछ भी खाने पर उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो यह किडनी में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है।
किडनी में अगर गड़बड़ी आ रही है तो भूख की कमी नजर आती है। आपका पेट हर वक्त भरा-भरा महसूस होता है और खाने का जी नहीं करता है।
थकान और कमजोरी
हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस हो तो इसकी एक वजह किडनी में गड़बड़ी हो सकता है। अगर आप थोड़ा भी चलते हैं तो थक जाते हैं और अंदर ही अंदर कमजोरी महसूस होती है तो इन लक्षणों को हल्के में ना लें।
अगर आपके दिन-रात की नींद गायब हो गई है और रात के वक्त बिस्तर पर करवटें बदलते हुए समय कटता है तो इसकी वजह किडनी में प्रॉब्लम होना हो सकता है।
सामान्य इंसान दिन में 6 से 7 बार पेशाब करता है, लेकिन अगर इससे अधिक बार पेशाब लग रहा है या दिनभर में केवल 3 से 4 बार ही टॉयलेट जा रहे हैं तो यह भी किडनी में खराबी के लक्षण हैं।
हर वक्त थकान रहती है और आप मेंटली अलर्ट महसूस नहीं कर रहे हैं। साथ ही कुछ भी सोचने समझने में दिक्कत आ रही है तो यह किडनी खराब होने का एक लक्षण हो सकता है।
अगर बार-बार आपके मसल्स में क्रैंप की शिकायत रहती है और साथ ही पैरों और टखनों में स्वेलिंग दिखती है तो यह लक्षण किडनी में खराबी होने का इशारा है।
इसके अलावा अगर स्किन पर पैची ड्राइनेस आ रही है, हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल नहीं हो रहा, सांस लेने में तकलीफ हो रही है, सीने में दर्द महसूस हो रहा है तो यह किडनी फेलियर से पहले के लक्षण हो सकते हैं।
अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।