स्वास्थ्य और बीमारियां

Skin पर दिखने वाले ऐसे धब्बे को न करें इग्नोर, इन बीमारियों का देते हैं संकेत

स्किन हमारे स्वास्थ्य के बारे में काफी कुछ बयां करती है। गंभीर बीमारियों से लेकर नॉर्मल समस्याओं के बारे में आप स्किन देखकर ही पता कर सकते हैं। लेकिन कई लोग अपनी स्किन पर होने वाली समस्याओं को इग्नोर कर देते हैं। इन संकेतों में स्किन पर काले-काले स्पॉट भी हैं। कई बार स्किन पर काले-काले स्पॉट को हम हल्का समझ लेते हैं, जो आगे चलकर गंभीर हो सकता है। इसलिए इसे इग्नोर न करें। स्किन पर काले धब्बे होने के पीछे कई बीमारियां हो सकती हैं। आइए जानते हैं स्किन पर काले धब्बे किन बीमारियों की ओर इशारा करता है?

यूरिक एसिड

शरीर में यूरिक एसिड का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाने पर ब्लैक-ब्लैक स्पॉट नजर आ सकते हैं। यह धब्बे शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है। इसे इग्नोर करने की गलती न करें। यह काफी गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है।

डायबिटीज का संकेत

डायबिटीज के कारण स्किन के कुछ हिस्से काले नजर आ सकते हैं। डायबिटीज के साथ-साथ होने वाली स्किन की स्थितियों में शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको ब्लैक स्पॉट नजर आएं तो इस स्थिति में एक बार ब्लड टेस्ट जरूर कराएं।

हार्मोनल परिवर्तन

मेलास्मा एक त्वचा की स्थिति है जो स्किन के रंग में छोटे-छोटे धब्बे पैदा करती है। यह स्थिति महिलाओं और गर्भवती लोगों में ज़्यादा आम है और आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान होती है।

स्किन डिसऑर्डर

डिसऑर्डर जैसे- एक्जिमा, सोरायसिस, स्किन डैमेज या फिर मुंहासों की वजह से स्किन पर ब्लैक स्पॉट नजर आता है। इस स्थिति में तुरंत इलाज कराएं ताकि स्किन की समस्या ज्यादा न बढ़े।

सन डैमेज

कई बार सन डैमेज के कारण भी स्किन पर काले-काले धब्बे नजर आते हैं। इसे सनस्पॉट, सोलर लेंटिगिन या लिवर स्पॉट भी कहा जाता है। यह स्थिति धूप के संपर्क में आने की वजह से हो सकता है। टैनिंग बेड के संपर्क में आने के बाद आपकी स्किन पर काले धब्बे विकसित कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button