ऑयली स्किन को खास देखभाल की जरूरत है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके चेहरे पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स होने की संभावना ज्यादा होती है। इतना ही नहीं, ऑयली स्किन के कारण त्वचा काफी चिपचिपी और डार्क नजर लगती है। अक्सर लोग ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करती है। साथ ही, त्वचा को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करती है।
कैसे करना है इसका इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2-3 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ऑयली स्किन के साथ साथ पिंपल्स और दाग धब्बों से भी छुटकारा मिल सकता है।
Also Read – महिला के शरीर में हार्मोन का क्या महत्व होता है, जानें पीरियड के अलग-अलग फेज
मुल्तानी मिट्टी और दही
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप मुल्तानी मिट्टी में दही मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर ऐसे ही लगा रहने दें। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग नजर आने लगेगी।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए 1-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल डालकर मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की चिपचिपाहट से छुटकारा मिल सकता है।
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।