ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Skin Care Tips: पुरुषों को ऐसे रखना चाहिए अपनी स्किन का ध्यान, तभी मिलेगा समाधान

Skin Care Tips For Men: गर्मी के मौसम में यदि त्वचा का ध्यान सही से नहीं रखेंगे तो इससे स्किन डैमेज होने लगती है। महिलाएं तो अपनी त्वचा का ध्यान रख लेती हैं, लेकिन पुरुष अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त रहते हैं कि वो अपनी स्किन का ध्यान सही से नहीं रख पाते। जबकि उन्हें स्किन केयर अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि पुरुष तो ज्यादातर बाहर ही रहते हैं। इसी के चलते हम यहां आपको कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स देने जा रहे हैं, जिसको हर पुरुष फॉलो कर सकता है। नियमित रूप से यदि आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो इससे आपका चेहरा दमकता रहेगा। तो बस बिना देर किए आज ही से स्किन केयर करना शुरू कर दीजिए।

Veg Or Non Veg, Which Food Is Best | Veg Khane Ke Fayde | Non Veg Khane Ke Fayde

दिन में दो बार क्लीनिंग है जरूरी | Skin Care Tips For Men

महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी दिन में दो बार चेहरे की क्लीनिंग करना जरूरी हो जाता है। यदि आप दिन में दो बार अपने चेहरे को साफ करेंगे तो इससे आपका चेहरा दमकता रहेगा, क्योंकि चेहरे के पोर्स में गंदगी काफी जमा हो जाती है, जिस कारण मुंहासे भी आने लगते हैं।

इसके बाद टोनर है जरूरी | Skin Care Tips For Men

हर पुरुष को चेहरा धोने के बाद स्किन पर टोनर का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। एक अच्छा टोनर आपकी त्वचा को खिला-खिला और हाइड्रेटेड रखेगा। टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करता है और एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है। इसलिए चेहरा धोने के बाद टोनर अवश्य लगाएं।

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें | Skin Care Tips For Men

टोनर लगाने के बाद दो से तीन मिनट रुकें और फिर अपनी स्किन टाइप से हिसाब से मिलने वाले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ये मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को गर्मी के मौसम में हाइड्रेट करने का काम करेगा।

जेब में रखें सनस्क्रीन | Skin Care Tips For Men

सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ नहाने के बाद नहीं करें। इसे अपनी जेब में रख लें और हर दो से तीन घंटे में सनस्क्रीन चेहरे और हाथ में लगाएं। बार-बार सनस्क्रीन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर एक लेयर बनी रहेगी, जिस कारण आपकी स्किन धूप की हानिकारक किरणओं से बची रहेगी।

स्क्रब अवश्य करें | Skin Care Tips For Men

हर हफ्ते कम से कम दो बार अपनी स्किन पर स्क्रब करें। सही स्क्रब आपके चेहरे की गंदगी को अंदर तक से साफ कर देता है। स्क्रब का इस्तेमाल करते समय अपनी स्किन टाइप का ध्यान अवश्य रखें। गलत स्क्रब आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है।

समय से कराएं ग्रूमिंग | Skin Care Tips For Men

यदि आप दाढ़ी रखते हैं तो आपको समय-समय पर सैलून जाकर ग्रूमिंग करने की जरूरत होती है। इससे आपकी दाढ़ी पर बैक्टिरिया नहीं जमते हैं। कई बार गंदगी की वजह से दाढ़ी में खुजली होने लगती है और चेहरे पर मुंहासे भी होने लगते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button