बलगम का रंग भी देता है बीमारी का संकेत! आपको भी खांसी और बलगम की समस्या है तो पढ़ें ये खबर

मौसम बदलने के साथ ही लोग खांसी और कफ की समस्याओं से लगातार परेशान होते जा रहे हैं। खांसी के दौरान कुछ लोगों की बलगम की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। बता दें कि बलगम का रंग आपको कई तरह की बीमारियों का संकेत देता है। आपके बलगम के रंग का कई बीमारियों से खास संकेत है। डॉक्टर्स का कहना है कि जब बैक्टीरिया गले और फेफड़ों में गंभीर रूप से इंफेक्शन करता है तो इससे खांसी जैसी गंभीर परेशानी होने लगती है।
नॉर्मल खांसी 2-3 दिन में अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन गंभीर स्थिति में बलगम की समस्या होने लगती है। आपके बलगम के रंग आपकी बीमारी और शरीर के बारे में कई संकेत देते हैं। सफेद रंग के अलावा अगर किसी दूसरे रंग का कफ निकल रहा है तो यह दूसरी बीमारी के संकेत हो सकते हैं। बलगम पीले रंग का होता, जो लंग्स के गंभीर इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं। इसे गंभीर स्थिति को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसे में आपको डॉक्टर से खास सलाह लेनी चाहिए।

कफ का सफेद रंग
अगर आपको सफेद रंग का कफ आ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। दरअसल, सफेद कफ टीबी का संकेत होता है। इस रंग के कफ से पता चलता है कि आपके फेफड़े संक्रमित हो रहे हैं और टीबी या अस्थमा के रिस्क हो सकते हैं।
कफ में काले स्पॉट्स
अगर आपके कफ में काले रंग के स्पॉट्स यानी कण दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके फेफड़ों पर प्रदूषण का काफी असर हो गया है। ये धूल और प्रदूषण के कण होते हैं, जो फेफड़ों में जाकर जम जाते हैं।
पीला या हरा रंग
अगर कफ का रंग हल्का पीला या हरा दिख रहा है तो ये फेफड़ों के संक्रमण का संकेत है और हो सकता है कि आपका शरीर टीबी का शिकार हो गया है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
चिपचिपा और सुनहरा कफ
अगर आपके कफ का रंग सुनहरा दिख रहा है और ये चिपचिपा है तो इसका मतलब है कि आपके साइनोसाइटिस की दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है Heart Attack का खतरा, जानें क्यों और कैसे हो रही समस्या?
गुलाबी रंग
अगर आपके कफ का रंग लाल या गुलाबी है तो आपको समझना चाहिए कि लंग्स के ब्लड वेसल्स से खून निकल रहा है। ऐसा तब होता है, जब नाक की नली औऱ गले में इंफेक्शन हो जाता है। कई बार नाक की नली में सूखापन आने की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
काला रंग
काले रंग का कफ उन लोगों को आता है, जो काफी ज्यादा स्मोकिंग करते हैं। फेफड़ों में गंदगी और स्मोकिंग के कण भरने की वजह से काला कफ आता है। कई बार कोरोना से पीड़ित लोगों के कफ में भी काले रंग के कफ की शिकायत हुई है। स्मोकिंग करने वालों को ऐसा कफ दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।