इन लोगों को नहीं पीना चाहिए मेथी दाने का पानी, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

मेथी दाने का पानी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। लेकिन, कुछ लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। वजन घटाने से लेकर डायबिटीज को कंट्रोल करने और गट हेल्थ को सुधारने तक मेथी दाने के पानी को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। लेकिन फिर भी अगर आप सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको मेथी दाने के पानी को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और बीपी की दवाई खाते हैं तो आपको मेथी दाने के पानी को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। मेथी दाने का पानी पीने की वजह से पेशेंट का बीपी एकदम से कम हो सकता है, जिसके कारण चक्कर, थकान और बेहोशी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रेग्नेंट महिलाएं भी न पिएं
अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको मेथी दाने का पानी पीने से बचना चाहिए। डिलीवरी के बाद भी एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही मेथी दाने का पानी पीना चाहिए। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको प्रेग्नेंसी के दौरान, डिलीवरी में और फिर डिलीवरी के बाद भी कॉम्प्लिकेशन्स का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Pregnancy में डायबिटीज बढ़ने से मां और बच्चे को हो सकता है खतरा! जानें क्या करना चाहिए?
लो ब्लड शुगर वाले मरीज
अगर आपका ब्लड शुगर लेवल अक्सर लो रहता है तो मेथी दाने का पानी पीने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल, मेथी दाने का पानी हाई ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाने में मददगार साबित हो सकता है। यही वजह है कि अगर आपका ब्लड शुगर लेवल पहले से ही लो है तो मेथी दाने का पानी पीने के बाद आपका ब्लड शुगर लेवल और लो हो सकता है।