त्वचा के ऊपर की खास सुरक्षा परत के डैमेज होने पर होती हैं ये परेशानी, ऐसे करें पहचान

वर्तमान में युवतियां और महिलाएं अपनी स्किन की केयरिंग ज्यादा करती हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर स्किन केयर, ग्लास स्किन, कोरियन स्किन और न जाने कितने तरह के ब्यूटी हैक्स के वीडियो मिल जाएंगे। बिना स्किन टाइप जाने और बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के इन उपयों को अपनाने से परेशानी हो सकती है। कई बार इन नुस्खों को अपनाने के चक्कर में हमारी स्किन की प्रोटेक्शन लेयर, जिसे त्वचा की सुरक्षा परत कहा जाता है वो डैमेज हो जाती है।
जबकि, यही स्किन बैरियर हमारी त्वचा को प्रदूषण, बैक्टीरिया और पानी की कमी जैसी खराब चीज़ों के असर से बचाती है। ये लेयर ही मॉइस्चराइजर या सीरम जैसी अच्छी चीजों को त्वचा के अंदर लेकर जाती है। मगर, जब वही स्किन लेयर डैमेज हो जाए तो त्वचा पर इसका बुरा असर पड़ता है। इससे स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव, हार्ड और इरिटेशन बढ़ जाती है। इसलिए त्वचा की प्रोटेक्शन लेयर का ख्याल रखें।

डैमेज स्किन लेयर की ऐसे करें पहचान
सेंसिटिव और जलन होना
अगर आप स्किन पर कोई क्रीम या लोशन लगाते हैं और उससे स्किन पर ठंडा या गर्म महसूस होता है। यहां तक कि पानी से स्किन पर सेंसिटिविटी होने लगे तो समझ लें आपकी स्किन की सुरक्षा परत डैमेज हो चुकी है।
ड्राईनेस और परत निकलना
अगर स्किन पर बहुत ज्यादा ड्राईनेस आने लगी है तो समझ लें स्किन की ऊपर परत डैमेज हो रही है। अगर स्किन से परत जैसी निकलने लगी है या स्किन बहुत हार्ड होने लगी है तो समझ लें स्किन डैमेज हो चुकी है।
लालिमा और सूजन
स्किन पर लालिमा, दाने या सूजन आने लगी है तो समझ लें स्किन की ऊपरी लेयर यानि सुरक्षा परत डैमेज हो चुती है। जरा सी धूप या गर्मी से त्वचा लाल पड़ जाती है और चेहरे पर सूजन भी आने लगी है।
मुंहासे और फुंसियां
स्किन का प्रोटेक्शन बैरियर टूटने पर त्वचा में जलन पैदा करने वाले तत्व और बैक्टीरिया अंदर जाने लगते हैं। जिससे मुंहासे और बंद रोमछिद्रों होने की समस्या होने लगती है।
यह भी पढ़ें: Strong Bones के लिए करें ये काम, फ्रैक्चर का खतरा भी होगा कम
खुजली और चुभन
अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा चुभन, खुजली या झुनझुनी जैसी महसूस होती है तो इसका मतलब है कि आपकी त्वचा की प्रोटेक्शन लेयर डैमेज हो चुकी है।