स्वास्थ्य और बीमारियां

महिलाओं में दिखते हैं Heart Attack के ये लक्षण, समय पर पहचानने से बच सकती है जान

दुनियाभर में बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले तेजी से बढ़े हैं। महिलाओं में भी हार्ट अटैक के मामलों (Heart Attack Cases in Women) में इजाफा हुआ है। इसका बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल और हार्ट अटैक के लक्षणों को देरी से समझना भी है। कई बार सर्जरी या फिर कुछ दवाओं के इफेक्ट्स से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में महिलाएं हार्ट अटैक के लक्षणों को समझ नहीं पाती हैं। सीने, गर्दन या पेट में दर्द हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है, लेकिन महिलाएं इसे सामान्य दर्द समझकर नजरअंदाज कर देती हैं।

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack Symptoms in Women)

थकान ज्‍यादा महसूस होना

अगर आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है। वो भी बिना किसी काम के किए तो ये हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। कई बार इतनी थकान होती है कि हम नॉर्मल रुटीन के काम भी ठीक से नहीं कर पाते हैं। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

सीने में हल्का दर्द

सीने में दर्द, घबराहट या बेचैनी होने को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। महिलाओं को सीने में प्रेशर सा फील हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। कभी भी खुद से अंदाजा न लगाएं कि ये गैस का दर्द है या ऐसे ही हो रहा होगा। अगर दर्द के साथ आपकी सांस फूल रही है, शरीर ठंडा हो रहा है, पसीना आ रहा है तो ये गंभीर लक्षण हो सकता है।

सांस लेने में परेशानी

घबराहट और सांस लेने में परेशानी होना भी हार्ट अटैक का आम लक्षण है। इससे सांस की कमी होने लगती है। अगर नॉर्मल काम में सांस लेने में परेशानी आए तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। ये किसी भी कार्डियोवैस्कुलर समस्या का लक्षण हो सकता है।

पेट में दर्द

कई बार हार्ट अटैक का लक्षण पेट से भी जुड़ा हो सकता है। हार्ट अटैक आने के वक्त महिलाओं को पेट में दर्द या ऐंठन भी महसूस हो सकती है। कई बार ये दर्द गैस, एसिडिटी के कारण भी हो सकता है। लेकिन ये दर्द धीरे-धीरे सीने की ओर पहुंचे तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

पीठ, गर्दन, या जबड़े में दर्द

कई बार महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान सीने में दर्द होने के बजाय पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द या जबड़े में दर्द महसूस हो सकता है। ये दर्द तेज और अचानक से महसूस हो सकता है। आप इसे पहचान सकते हैं ये आम दर्द जैसा नहीं होता है।

चक्कर आना

अगर अचानक से चक्कर आने लगें और उल्टी जैसा महसूस हो तो ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। कई बार लोग इसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या समझ लेते हैं, लेकिन ये हार्ट से जुड़ा हुआ भी हो सकता है।

पसीना आना

अचानक से तेज पसीना आना भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। अगर पसीने के साथ घबराहट भी महूसस हो रही है तो बिना देरी किए डॉक्टर से सलाह लें और तुरंत किसी से मेडिकल हेल्प मांगे। ये लक्षण गंभीर हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button