ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Painkiller की तरह काम करती हैं ये चीजें, खाते ही दूर हो जाएगा शरीर का दर्द

Natural Painkiller: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर का दर्द, सिरदर्द या मांसपेशियों में खिंचाव बहुत आम समस्याएं हो गई है. अब, इन परेशानियों से राहत पाने के लिए लोग तुरंत पेनकिलर दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन बार-बार इन दवाओं का इस्तेमाल शरीर पर बुरा असर डाल सकता है. ऐसे में कुछ नेचुरल चीजें हैं, जो दर्द को कम करने में बहुत असरदार होती हैं. ये चीजें बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरल पेनकिलर की तरह काम करती हैं. आइए जानते हैं इनके फायदों के बारे में-

नेचुरल एनस्थेटिक एजेंट है लौंग (Clove) | Natural Painkiller

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है लौंग का. लौंग में यूजेनॉल (Eugenol) नाम का तत्व पाया जाता है, जो एक नेचुरल एनस्थेटिक एजेंट है. यह दांत के दर्द में बहुत असरदार माना जाता है. अगर आपके दांत में दर्द हो रहा है, तो एक लौंग को प्रभावित जगह पर रखकर कुछ देर रखें या लौंग का तेल लगाएं. इससे दर्द में तुरंत राहत मिलती है.

नेचुरल मसल रिलैक्सेंट की तरह काम करती है अजवाइन (Carom Seeds) | Natural Painkiller

अजवाइन में थाइमोल (Thymol) नामक तत्व होता है, जो पेट के दर्द और गैस की समस्या में बहुत मदद करता है. यह एक नेचुरल मसल रिलैक्सेंट की तरह काम करता है. अगर पेट में दर्द या भारीपन महसूस हो, तो एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच अजवाइन डालकर पी लें. यह पाचन को भी बेहतर बनाता है.

शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है अदरक (Ginger) | Natural Painkiller

अदरक में मौजूद जिंजरोल (Gingerol) एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है. यह पीरियड्स पेन, सिरदर्द और जोड़ों के दर्द में राहत देता है. आप इसे चाय में डालकर पी सकते हैं या इसका रस हल्का गर्म करके सेवन कर सकते हैं.

A Grade Indian Origin Naturally Grown Antioxidants And Vitamins Enriched  Healthy Farm Fresh Ginger Shelf Life: 3 Days at Best Price in Erode | W G  Exports

दर्द और थकान में काफी राहत देती है काली मिर्च (Black Pepper) | Natural Painkiller

काली मिर्च में पैपरिन (Piperine) होता है, जो शरीर में सूजन कम करने और दर्द घटाने में मदद करता है. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट की तरह काम करता है. इसे खाने में डालें या गर्म दूध में एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाकर पिएं. इससे दर्द और थकान में काफी राहत मिलेगी.

बिलकुल भी नुकसानदेह नहीं है हल्दी (Turmeric) | Natural Painkiller

हल्दी में पाया जाने वाला करकुमिन (Curcumin) शरीर के दर्द, सूजन और जकड़न में बहुत असरदार होता है. यह बिल्कुल पैरासिटामोल की तरह दर्द को कम करता है, लेकिन बिना किसी नुकसान के. रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से शरीर को आराम मिलता है और नींद भी अच्छी आती है.

इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए हल्दी का सेवन, जानिए किसे है ज्यादा  खतरा । Haldi Side Effects | Turmeric side effects these 5 people should not  eat haldi

इन घरेलू नुस्खों की खास बात यह है कि ये न केवल दर्द को कम करते हैं, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं. हालांकि, अगर दर्द लगातार बना रहे या बहुत तेज हो, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. प्राकृतिक उपाय रोजमर्रा के छोटे-मोटे दर्द के लिए सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button