ग्रूमिंग टिप्सवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

फार्मा और हेल्थ टेक में लीडर बनेगा यूपी, इन दो बड़े संस्थानों से कर ली यह डील

लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री भवन में शुक्रवार (18 जुलाई) को उत्तर प्रदेश प्रमोट फार्मा काउंसिल ने फरीदाबाद के ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) और वाराणसी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) के साथ दो अहम एग्रीमेंट (MoU) साइन किए। इनका मकसद रिसर्च, नए आइडियाज, स्टार्टअप्स को सपोर्ट और स्किल डेवलपमेंट में मदद करना है।

इस इवेंट की अध्यक्षता मेडिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा ने की। अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब फार्मा और हेल्थ-टेक में देश का लीडर बनने को तैयार है। ये एग्रीमेंट्स रिसर्च, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, स्टार्टअप्स और पॉलिसी मेकिंग को एक साथ लाने में गेम-चेंजर होंगे।

फार्मा और हेल्थ टेक में लीडर बनेगा यूपी, इन दो बड़े संस्थानों से कर ली यह डील

एग्रीमेंट्स में क्या हुआ तय?

पहले उत्तर प्रदेश प्रमोट फार्मा काउंसिल और THSTI फरीदाबाद के बीच एग्रीमेंट हुआ। इसके बाद IIT-BHU वाराणसी के साथ दूसरा एग्रीमेंट साइन किया गया। दोनों इंस्टीट्यूट्स के मेंबर्स ने फार्मा, बायोटेक और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी में रिसर्च, नए प्रोडक्ट्स, ट्रेनिंग और स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए लंबे समय तक पार्टनरशिप का वादा किया।

एक्सपर्ट्स और ऑफिसर्स ने कही यह बात

फार्मा फील्ड के एक्सपर्ट डॉ. जी.एन. सिंह ने कहा कि इन एग्रीमेंट्स से उत्तर प्रदेश में रिसर्च और नए आइडियाज को नई दिशा मिलेगी। जरूरी इलाकों पर फोकस करके जल्दी रिजल्ट्स लाने की जरूरत है। वहीं, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि ये एग्रीमेंट्स $1 ट्रिलियन इकॉनमी, बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के टारगेट को हासिल करने में बड़ा रोल प्ले करेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे पर मेडिकल डिवाइस पार्क और ललितपुर में ड्रग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का काम तेजी से चल रहा है। ये कदम इनवेस्टमेंट, पॉलिसी मेकिंग और ग्लोबल पार्टनरशिप को भी बूस्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में 9 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, डॉक्टर से जानें बच्चों में इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ऐसी है फ्यूचर की प्लानिंग

उत्तर प्रदेश प्रमोट फार्मा काउंसिल की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO आईएएस कृतिका शर्मा ने कहा कि अब समय है कि उत्तर प्रदेश को फार्मा, बायोटेक और हेल्थ-टेक में देश का इनोवेशन हब बनाया जाए। इन एग्रीमेंट्स के जरिए हम मजबूत और प्लांड कदम उठा रहे हैं। इस इवेंट में मेडिकल एजुकेशन सेक्रेटरी अपर्णा यू, THSTI की डॉ. नित्या वाधवा, IIT-BHU के सुशांत कुमार श्रीवास्तव और प्रो. राजेश कुमार आदि भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button