योनि में खुजली की परेशानी कई कारणों से हो सकती है जिसमें संभावित कारण खुशबूदार साबुन का प्रयोग करना, यीस्ट संक्रमण, बैक्टीरियल वेजिनोसिस के संपर्क में आना इत्यादि हो सकता है। महिलाओं को योनि के आसपास या फिर योनि के अंदर खुजली का अनुभव हो सकता है। इसमें कई बार काफी ज्यादा असहज महसूस होता है। अगर आपकी योनि में काफी ज्यादा खुजली हो रही है, तो इस स्थिति में आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। वे उपाय कौन से हो सकते हैं, इस खबर में हम आपको बतायेंगे।
योनि के आसपास लगाएं नारियल तेल
योनि में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करना काफी हेल्दी हो सकता है। नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होता है, जो खुजली को शांत कर सकता है। साथ ही यह संक्रमण से भी लड़ने में प्रभावी माना जाता है।
Also Read – सोते समय हाथों-पैरों में होती है ऐंठन, कहीं ये बीमारी तो नहीं!
योनि की खुजली को शांत करे सेब का सिरका
वजाइना में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग करें। इसे पानी में मिक्स करके अपने वजाइना के आसपास लगाएं। इससे खुजली शांत होती है। साथ ही यह बैक्टीरिया को नष्ट करने में काफी हद तक प्रभावी माना जाता है। अगर आप योनि में होने वाली खुजली से परेशान हैं तो इसका प्रयोग जरूर करें।
बेकिंग सोडा है प्रभावी
वजाइनल खुजली को शांत करने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें। इसमें मौजूद गुण बैक्टीरिया को नष्ट करके खुजली को शांत कर सकता है। साथ ही यह वजाइना में होने वाली जलन को भी शांत कर सकता है। बेकिंग सोडा, जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से भी जाना जाता है। पानी में घुलने पर क्षारीय घोल बनाता है। इस पानी को आप अपने वाइजना को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
वजाइना में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए आप इन आसान से नुस्खों को आजमा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है, तो एक बार एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।