स्वास्थ्य और बीमारियां

Vicky Kaushal की सोते समय खुली रहती हैं आंखें, नींद में बोलते रहते हैं, ये बीमारी है या कुछ और?

स्टार विक्की कौशल को आंखें खोलकर सोने की आदत है. वह नींद में बात भी करते हैं. हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ‘कई बार विक्की रात में गहरी नींद में भी बातें करने लगते हैं और आंखें खोलकर सोते हैं.’

सनी कौशल ने यह भी बताया कि ‘जब विक्की नींद में बातें करते हैं तो उनकी पूरी आंखें खुली होती हैं. ऐसे में यह समझना कठिन हो जाता है कि वह सो रहा है या नहीं.’ अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर विक्की कौशल की यह बीमारी कितनी गंभीर है…

रात में आंखें खोलकर सोने का क्या कारण

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि नींद में आंखें खोलकर रहना नॉक्टर्नल लैगोफथाल्मोस कहलाता है. इसका कारण जेनेटिक भी हो सकता है. इसके अलावा मांसपेशियों के कमजोर होने या किसी अन्य बीमारी की वजह से भी गहरी नींद में आंखें खुली रह सकती हैं.

नींद में आंखों खुली रहना कितना गंभीर

डॉक्टर का कहना है कि कई मामलों में ऐसा होना ज्यादा चिंताजनक नहीं होता है. आमतौर पर आंखें खुली रहने के बावजूद भी कई लोग गहरी नींद सोते हैं. हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह परेशानी भरा भी हो सकता है. नींद में आंखें खुली रहने से कुछ लोगों को आई ड्राईनेस की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इससे नींद की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है. ऐसे में इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे लोगों को जांच करवाना चाहिए.

नींद में बोलना कितना खतरनाक

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नींद में बोलना या बात करने का मुख्य कारण रैपिड आई मूवमेंट (REM) होता है. ऐसा आमतौर पर चिंताजनक नहीं होता है. अगर नींद में कभी-कभी बात करते हैं तो यह नॉर्मल होता है लेकिन कई बार ज्यादा स्ट्रेस लेने या नींद न पूरी होने के चलते इंसान सोते समय बड़बड़ाने लगता है. इसलिए तनाव से बचने के लिए 8-9 घंटे की नींद लेनी चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button