वेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

Vitiligo Day : Physical नहीं मानसिक पेन देती है यह बीमारी, Expert ने बताया इसका कारण

शरीर में होने वाली कई अलग-अलग प्रकार की बीमारियां होती हैं, जिनमें से कुछ फिजिकल पेन देती हैं तो कुछ मानसिक पेन भी देती हैं। विटिलिगो उन बीमारियों में से हैं, जो फिजिकल पेन नहीं बल्कि मेंटल पेन देती हैं। विटिलिगो को हम आम भाषा में सफेद दाग भी कहते हैं और ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी होती है कि इसका जड़ से कोई इलाज नहीं है। विटिलिगो एक ऐसी स्किन डिजीज है, जिसका असर स्किन के साथ-साथ मरीज के दिमाग पर भी पड़ता है। इसमें त्वचा पर सफेद रंग के धब्बे बनने लगते हैं और इनसे होने वाली कुरुपता मरीज की मानसिक हालत पर बहुत ज्यादा असर करती है।

विटिलिगो एक ऐसी स्किन डिजीज है, जिसे जड़ से खत्म तो नहीं किया जा सकता है लेकिन अगर इस बीमारी के बारे में सही जानकारी हो तो इसके साथ अपनी लाइफ को मैनेज करने के कुछ तरीके ढूंढे जा सकते हैं। इसलिए इस बीमारी से जुड़ी जरूरी जानकारी और सलाह हमेशा स्किन एक्सपर्ट्स से ही ली जानी चाहिए। तो आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि विटिलिगो आखिर किन कारणों से होती है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस बीमारी से बचाव करना कितना संभव है।

किस चीज की कमी से होती है यह बीमारी

जैसा कि आपको ऊपर भी बताया है कि विटिलिगो एक स्किन डिजीज है और जब स्किन में पिगमेंट की कमी हो जाती है, तो विटिलिगो बनने लगता है। अगर सरल शब्दों में कहें तो विटिलिगो तब होता है, जब स्किन किसी हिस्से से अपना सामान्य रंग खोने लगती है। पिगमेंट स्किन के रंग को बनाता है और जिस हिस्से से पिगमेंट की कमी हो जाती है तो उस हिस्से से विटिलिगो बनने लगता है।

क्या है विटिलिगो होने की वजह

शरीर में कुछ खास प्रकार की कोशिकाएं पाई जाती हैं, जो पिगमेंट बनाती हैं और इसलिए उन्हें पिगमेंट प्रोड्यूसिंग सेल्स कहा जाता है। ये कोशिकाएं जब पिगमेंट बनाती हैं तो इससे हमारी स्किन, बाल और आंखों आदि को रंग मिलता है। जब शरीर के किसी हिस्से में ये कोशिकाएं बनना बंद हो जाएं या किसी कारण से नष्ट हो जाएं तो इस वजह से वहां पर पिगमेंट बनना बंद हो जाता है और विटिलिगो विकसित होने लगता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि पिगमेंट बनाने वाली कोशिकाएं किस कारण से नष्ट होती हैं।

एक्सपर्ट्स का क्या अनुमान

दुनियाभर में की जा रही रिसर्च के अनुसार कुछ एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाएं हैं और कुछ चीजों की जानकारी दी है। जो विटिलिगो पैदा होने के पीछा का कारण हो सकती हैं। ये कुछ इस प्रकार हैं –

  • लंबे समय से बहुत ज्यादा शारीरिक व मानसिक तनाव होना
  • किसी कारण से केंद्रीय तंत्रिका तंत्र ठीक से काम न कर पाना
  • लंबे समय से किसी प्रकार का गंभीर स्किन इन्फेक्शन होना
  • लंबे समय से शरीर में आयरन या कॉपर की कमी होना
  • सनबर्न या स्किन का केमिकल के संपर्क में आना
  • ज्यादा नशा करना या किसी नशीली दवा का उपयोग करना
  • पहले से ही किसी तरह की ऑटोइम्यून डिजीज होना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button