ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिश

Weight Loss के पुराने और असरदार हैं ये उपाय, बस आपको भा जाए!

Weight Loss Tips in Hindi: मोटापा, जिससे पुराने समय में लोग इससे छुटकारा पाने के तमाम तरीके आजमाते थे। यह उपाय काफी आसान और प्रभावशाली भी होते थे। भारत में पुराने लोग कुछ ड्रिंक्स का इस्तेमाल करते थे, जिन्हें शरीर की गंदगी निकालने वाला माना जाता था। वेट लॉस करने के लिए पुराने जमामें में लोग ऐसी ड्रिंक्स बनाते थे, जो बॉडी को डिटॉक्स करने और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करती हैं। यह पुराने उपाय अभी भी बेहद असरदार साबित होते हैं। इनसे शरीर में जमा टॉक्सिन निकल जाते हैं और मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है। मेटाबॉलिज्म बढ़ने से शरीर जमे हुए फैट को एनर्जी में बदलकर कम कर देता है। आइये आपको बताते हैं….

URIC ACID का परमानेंट इलाज है ये काम, रेगुलर करेंगे तो नहीं होंगे परेशान

अदरक का काढ़ा | Weight Loss Tips in Hindi

  • एक अदरक का टुकड़ा लें।
  • इसे छीलकर टुकड़ों में काट लें।
  • अब इसे 1 गिलास पानी में उबालें।
  • जब पानी आधा रह जाए तो छानकर एक कप में कर लें।
  • इसमें स्वादानुसार काला नमक और नींबू रस मिलाकर खाली पेट पिएं।

आंवला का रस | Weight Loss Tips in Hindi

  • 4-5 ताजे आंवला लें।
  • इन्हें काटकर टुकड़े कर लें।
  • फिर इनका रस निकाल लें।
  • इस रस को खाली पेट काला नमक डालकर पिएं।

जीराकाली मिर्च पानी | Weight Loss Tips in Hindi

  • 1 गिलास पानी को उबालने के लिए रखें।
  • इसमें 1 चम्मच जीरा और 3-4 काली मिर्च के कूटे हुए दाने डालें।
  • पानी को आधा होने तक पकने दें।
  • इसे उतारकर छानें और फिर पिएं।

शहदनींबू पानी | Weight Loss Tips in Hindi

  • यह बेहद लोकप्रिय उपाय है।
  • एक गिलास पानी को अच्छी तरह उबालें।
  • थोड़ा कम हो जाने पर पानी को गिलास में करें।
  • इसमें 1 नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाएं।
  • खाली पेट इसका सेवन करें।

गुनगुना पानी | Weight Loss Tips in Hindi

  • वेट लॉस का यह सबसे आसान पुराना उपाय है।
  • पुराने लोग सुबह सबसे पहले 1 गिलास गुनगुना पानी पीते थे।
  • यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है, गंदगी निकालता है।
  • कब्ज के रोगियों के लिए भी यह असरदार उपाय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button