ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

डिनर के बाद क्या करना चाहिए वॉक? इसके फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश

Walking Benefits After Meal: खाने के बाद वॉक करना सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए रात के खाने के बाद टहलने की आदत बनाना जरूरी है. यह न सिर्फ आपको अपनी फैमिली के साथ दिनभर की भागदौड़ के बाद शांति से समय बिताने और बात करने का मौका देता है. बल्कि इससे सेहत को भी बहुत फायदा मिलता है. खाने के बाद वॉक करना एक बेहद सरल और असरदार आदत है जो आपकी हेल्थ को कई तरीकों से फायदा पहुंचाती है. डॉक्टर, योगगुरु और घर के बड़े-बुजुर्ग भी अक्सर यही सलाह देते हैं, हल्की वॉक से न सिर्फ खाना जल्दी पचता है बल्कि शरीर भी एक्टिव रहता है.

डिनर के बाद वॉक करने के फायदे | Walking Benefits After Meal

  • -पाचन में सुधार वॉक करने से खाना जल्दी और बेहतर तरीके से पचता है, जिससे पेट फूलना या गैस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

  • -ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोलनियमित वॉक से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल संतुलित रहता है, जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर होती है.

  • -डायबिटीज मैनेजमेंट खाने के बाद वॉक करना ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बढ़ाता है.

  • -बेहतर नींदरिसर्च बताती है कि दिन में 7,000 कदम चलने से नींद अच्छी आती है और तनाव भी कम होता है.

  • -वजन घटाने में मदद हल्की वॉक से कैलोरी बर्न होती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. ऐसे में यदि आप अपने मोटापे को लेकर चिंतित हैं तो रात में टहलना आपके लिए एक अच्छी एक्सरसाइज साबित हो सकती है.

  • -कैंसर का खतरा कम खासतौर पर आंत और पेट के कैंसर का रिस्क नियमित वॉक से घटता है.

इन बातों का रखें ध्यान | Walking Benefits After Meal

खाने के तुरंत बाद वॉक पर न जाएं. कम से कम 10–15 मिनट का इंतजार करें. हेवी डिनर के बाद 30 मिनट रुक कर वॉक शुरू करें. शुरुआत में तेज वॉक करने से बचें. धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ाएं. डायबिटीज और हार्ट पेशेंट वॉक से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Benefits of Walking after Eating: डिनर करने के बाद 30 मिनट तक टहलना क्यों  है जरूरी ?, जानें इसके फायदे, Why is it necessary to walk for 30 minutes  after having dinner?,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button