ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

Dengue है या नहीं, इन लक्षणों को मामूली वायरल समझने की गलती न करें

समय रहते डेंगू (Dengue) का पता लगाना बेहद जरूरी है, वरना सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में आपको भी डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। मॉनसून में डेंगू के साथ-साथ वायरल बुखार की संभावना भी बढ़ जाती है। लेकिन अक्सर, लोग डेंगू और वायरल बुखार के लक्षणों में कंफ्यूज हो जाते हैं। डेंगू बुखार एक वायरल इंफेक्शन है, जो एडीज मच्छर के काटने से होता है।

डेंगू की वजह से पेशेंट को हाई फीवर हो सकता है, लेकिन वायरल में बुखार का तापमान डेंगू जितना तेज नहीं होता। इसके अलावा अगर आपकी हड्डियों में या फिर जोड़ों में बहुत तेज दर्द हो रहा है, तो हो सकता है कि आपको डेंगू हो। वहीं, वायरल में शरीर में दर्द तो महसूस होता है, लेकिन इसकी इंटेंसिटी डेंगू जितनी तेज नहीं होती।

Dengue है या नहीं, इन लक्षणों को मामूली वायरल समझने की गलती न करें

डेंगू के कॉमन लक्षण (Common Symptoms of Dengue)

  • अगर तेज बुखार के 2-4 दिन के बाद शरीर पर लाल रंग के चकत्ते दिखाई देने लगें, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ये लक्षण डेंगू की तरफ इशारा कर सकता है।
  • शरीर में हर समय थकावट महसूस होना, ये लक्षण भी डेंगू का संकेत साबित हो सकता है।
  • डेंगू बुखार के लक्षणों में मतली और उल्टी जैसे लक्षण भी शामिल हैं।
  • नाक से या फिर मसूड़ों से खून आना, ये लक्षण डेंगू की तरफ इशारा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: बाबूगोशा खाने से मिलते हैं कई फायदे, इस रसीले फल में पाया जाता है ये वाला विटामिन

ये सावधानी बरतना जरूरी

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, भूख न लगने की समस्या भी डेंगू का संकेत साबित हो सकती है। अगर आपको एक साथ इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो बिना देरी किए आपको अपना चेकअप करवा लेना चाहिए वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button