World Antimicrobial Awareness Week: दवा का सेवन करने से पहले उसके बारे में जानें, नहीं तो जान को खतरे में डाल लेंगे आप

World Antimicrobial Awareness Week: विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की बात करें तो 2019 में एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के कारण लगभग 1.27 मिलियन लोगों की मौत हुई हैं। यह आंकड़े चौंका देने वाले हैं। वैसे तो हर बीमारी के इलाज के लिए एंटी माइक्रोबियल दवाइयों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन कुछ केसों में यह दवाइयां असर नहीं दिखाती हैं और फिर भी व्यक्ति इनका सेवन लगातार करता रहता है जिस वजह से आपका शरीर इनके प्रभाव के उल्टे रूप में काम करने लग जाता है। इस स्थिति को ही एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस कहा जाता है।
इसलिए आपने तुरंत इस स्थिति में एंटी माइक्रोबियल दवाइयों का सेवन करना बंद कर देना चाहिए नहीं तो काफी खतरनाक स्थिति में खुद को डाल सकते है। इसी तरह की जानकारी को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हर साल एक हफ्ता एंटी माइक्रोबियल अवेयरनेस वीक के नाम से मनाया जाता है। इस बार यह सप्ताह 18 से 24 नवंबर तक मनाया जा रहा है।
जान लेते हैं इस हफ्ते के बारे में | World Antimicrobial Awareness Week
इस बार इस सप्ताह की थीम है एजुकेट, एडवोकेट और एक्ट नाव है। इसका अर्थ है आपको इस स्थिति के बारे में खुद को शिक्षित करना चाहिए, खुद ही इससे जुड़े एक्शन लेने चाहिए। इस थीम को इसलिए रखा गया है ताकि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सके और वह सुरक्षित प्रैक्टिस को लेकर जागरूक हो सकें।
क्या होता है एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस? जानें| World Antimicrobial Awareness Week
जब आपके शरीर में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस जैसे पैथोजन एंटी माइक्रोबियल दवाइयों के प्रति अपना इम्यून मजबूत कर लेते हैं तब आपको एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ता है। इसके कारण आपको दवाइयां लेने के बाद भी असर नहीं होता है और इलाज करना और अधिक कठिन बन जाता है। लेकिन लोग इसके बाद भी दवाइयां लेनी जारी रखते हैं जिस वजह से उनकी मृत्यु तक भी हो सकती है।

कहीं आप अपनी जान खतरे में तो नहीं डाल रहे | World Antimicrobial Awareness Week
अक्सर आप के डॉक्टर किसी इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए आपको दवाई देते हैं तो आपको 2 से 3 दिन में आराम दिखाई देने लगता है लेकिन अगर आपको जरा भी आराम नहीं लग रहा है तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए और दवाइयों का सेवन करना एकदम बंद कर देना चाहिए क्योंकि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस होने के बावजूद भी अगर आप दवाई खानी जारी रखते हैं तो इससे आपको जान का खतरा हो सकता है और आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए ऐसा जोखिम न उठाएं।
कहां से शुरू हुआ एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस का सफर? | World Antimicrobial Awareness Week
एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस को एड्रेस करने के लिए 2015 में 68वीं वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में एक ग्लोबल एक्शन प्लान को सपोर्ट दिया गया। ऐसा 2011 में यूरोपियन देशों द्वारा एंटी बायोटिक रेजिस्टेंस को लेकर लिए गए एक्शन प्लान के बाद हुआ। इसका सबसे मुख्य उद्देश्य एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बारे में लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना था ताकि इन दवाइयों का गलत प्रयोग न हो सके और लोग सुरक्षित ढंग से इनका प्रयोग कर सकें।

एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस से बचने के लिए करें यह उपाय | World Antimicrobial Awareness Week
सबसे पहले आपको डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाइयों का ही सेवन करना चाहिए और अगर उनसे आपको असर नहीं मिल रहा है तो दुबारा से डॉक्टर के पास जाना चाहिए। आपको गैर जरूरी दवाइयों का सेवन करने की जरूरत नहीं है।