आपने अक्सर लोगों को चाय के साथ सिगरेट पीते हुए देखा होगा। लेकिन, बता दें कि इन दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से कई गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं। चाय और सिगरेट की चुस्की लेते हुए काफी अधिक टेंशन हो जाती है। चाय और सिगरेट का साथ में सेवन एक गंभीर आदत है। चाय और सिगरेट का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक है, जोकि स्वास्थ्य के लिए काफी अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। साल 2023 में ‘जर्नल एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ में पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्म चाय फूड पाइप की सेल्स के लिए खतरनाक हो सकती है। जब चाय के साथ सिगरेट आ जाता है तो इसके डैमेज होने का खतरा दोगुना हो जाता है। अगर लंबे समय तक ये आदत बनी रहती है तो कैंसर तक हो सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, चाय में कैफिन पाया जाता है, जो पेट में एक तरह का एसिड बनाता है, जो पाचन में मदद करता है। लेकिन, जब यही कैफिन बहुत ज्यादा मात्रा में हो जाए तो पेट को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, सिगरेट में निकोटीन मिलता है। जब खाली पेट चाय-सिगरेट एक साथ पीते हैं तो सिरदर्द या चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिगरेट पीने वालों को हार्ट अटैक का खतरा 7 प्रतिशत ज्यादा होता है। उनकी उम्र 17 साल तक कम हो सकती है।
चाय-सिगरेट पीने से होने वाली बीमारियां
- हार्ट अटैक का रिस्क
- आहार नली का कैंसर
- गले का कैंसर
- लंग्स कैंसर
- नपुंसकता और बांझपन का खतरा
- पेट का अल्सर
- हाथ-पैर का अल्सर
- याददाश्त जाने का जोखिम
- ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक का खतरा
- कम हो जाती है उम्र