आजकल के मौसम में गर्मी से ज्यादा उमस बढ़ चुकी है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कूलर के कारण पंखे और कूलर भी ठीक से काम नहीं कर पाते हैं और उनके चलते भी त्वचा में चिपचिपापन रहता है। यही कारण है कि त्वचा में चिपचिपापन रहने के कारण पिंपल्स आदि बनने लगते हैं। हालांकि, वैसे तो स्किन को हेल्दी रखने के लिए कई अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स मार्केट से मिल जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स केमिकल बेस्ड होने के कारण इनसे कई बार समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं।
हालांकि, इन समस्याओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग नेचुरल चीजों को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जिससे मिलने वाले फायदे लंबे समय तक काम करते हैं और त्वचा में इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स कम होने का खतरा रहता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक खास नेचुरल फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके चेहरे पर गर्मी की उमस व पसीने के कारण होने वाली समस्याओं से दूर रखेगा और पिंपल आदि के खतरे को भी काफी हद तक दूर रखेगा।
उमस वाली गर्मी के लिए खास नेचुरल पैक
जब गर्मी और उमस बढ़ने के कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं, तो ऐसे में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि नेचुरल फेस पैक ज्यादा काम आते हैं। इन्हीं में से एक है मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा से बना नेचुरल फेस पैक है। एलोवेरा स्किन को फ्रेश रखने में मदद करता है जिसके कारण उमस के कारण होने वाला चिपचिपापन दूर रहता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त पानी निकाल देती है, जिससे ज्यादा चिपचिपापन दूर हो जाता है।
Also Read – एक शरीर में रहते हैं कई लोग, यह भूत-प्रेत का साया नहीं बल्कि Disorder है
कैसे करें नेचुरल फेस पैक तैयार
यह नेचुरल फेस पैक आपकी स्किन के लिए जितना अच्छा रहता है, इसको तैयार करना उतना ही ज्यादा आसान भी है। सूखी मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से कूट कर उसका पाउडर बना लें और फिर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी किसी साफ व सूखी कटोरी में डालें। इसके बाद दो चम्मच एलोवेरा जेल को ग्राइंडर में अच्छे से पतला कर लें और उसमे मुल्तानी के साथ मिलाएं। अच्छे से मिक्स करने के लिए पेस्ट बनाएं और अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं।
इस्तेमाल का सही तरीका
जिन लोगों को आजकल की गर्मी और उमस के कारण त्वचा में चिपचिपापन हो रहा है, तो उनके लिए मुल्तानी और एलोवेरा जेल का नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। रोजाना सुबह के समय मुंह धोने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट तक लगा कर रखें। इस्तेमाल करने के बाद साफ पानी से इसे धो लें और सूती कपड़े से पोंछ लें।