केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और पूर्व मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, सुबह 9.28 बजे माधवी सिंधिया ने अंतिम सांसें ली। बता दें कि माधवी सिंधिया पिछले कुछ दिन से ‘वेंटिलेटर’ पर थीं। पिछले तीन महीने से उनका एम्स में इलाज चल रहा था। वे निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से ग्रसित थीं।
माधवी राजे के निधन की खबर आने के बाद मध्य प्रदेश के प्रदेश के कई मंत्रियों ने शोक जताया। संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने द्वीट के जरिए अपना दुख जाहिर किया।
Also Read – स्क्रीन टाइम बन रहा तनाव का कारण, जानें मेंटल हेल्थ को यह कैसे करता है प्रभावित
धमेंद्र लोधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन समाचार मिला। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक में डूबे परिवार को इस दुःख को सहने की सहन क्षमता दे। ॐ शांति शांति!!
सेप्सिस से भी ग्रसित थीं माधवी राजे
बता दें कि माधवी सिंधिया पिछले कुछ दिनों से निमोनिया और सेप्सिस से ग्रसित थी। सेप्सिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हमारा शरीर किसी संक्रमण के विरुद्ध अनुचित प्रतिक्रिया करता है। इस स्थिति में संक्रमण से लड़ने की प्रक्रिया हमारे शरीर पर काफी ज्यादा हावी हो जाती है, जिसकी वजह से शरीर का अंग खराब तरीके से काम करता है। सेप्सिस सेप्टिक काफी गंभीर स्थिति मानी जाती है।
सेप्सिस के लक्षण?
- तेज़ और उथली सांस लेना
- बिना वजह काफी ज्यादा पसीना आना
- काफी हल्कापन महसूस करना
- हाथ-पैर कांपना