कई बार लोगों के मुंह से बहुत ज़्यादा दुर्गंध आती है जिसके कारण उन्हें दूसरों के सामने अक्सर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। दांत का तेज दर्द और मुंह से दुर्गंध आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक पायरिया है। पायरिया मसूड़ों की एक बेहद गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में आपका दांत धीरे-धीरे कमजोर होकर सड़ने लगता है।
क्या होता है पायरिया?
अगर दांतों की ढंग से सफाई न की जाए तो दांतों के नीचे बैक्टीरिया जमने लगते हैं जो धीरे-धीरे दांतों को खोखला बनाते हैं। धीरे-धीरे ये बैक्टीरिया मसूड़ों को कमजोर बनाते हैं और जबड़े की हड्डी को गलाने लगते हैं। इस वजह से हड्डी धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाती है। इस स्थिति को पायरिया कहते हैं।
Also Read – भारत दुनिया की सिर और गले के कैंसर की राजधानी, इन चीजों से 35 गुना खतरा
पायरिया के लक्षण
- मसूड़ों से खून आना
- मसूड़ों में सूजन आना
- मुंह से हमेशा बदबू आना
- दांतों के बीच खाली जगह होना
- दांतों और मसूड़ों में लगातार दर्द होना
पायरिया में फायदेमंद है हल्दी
पायरिया की समस्या से छुटकारा दिलाने में हल्दी बेहद फ़ायदेमंद है। दरअसल, हल्दी में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो पायरिया की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं।
ऐसे करें हल्दी का इस्तेमाल?
- थोड़ी सी हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर दांतों और मसूड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।
- एक बाउल में त्रिफला, हल्दी, सरसों का तेल और सेंधा नमक बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करें। इस मिक्सचर को दांतों और मसूड़ों में लगाकर मसाज करें।
- 1 कप साफ पानी में 1 टीस्पून लौंग और 1 टीस्पून हल्दी पाउडर धीमी आंच में 10-15 मिनट तक उबालें। अब इसी पानी से कुल्ला करें।