हर घर में रोजाना चाय बनाने के बाद उबली हुई चायपत्ती बचती ही है जिसे ऐसे ही कूड़े में फेंक दिया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि चायपत्ती का इस्तेमाल घर में कई तरह से किया जा सकता है जैसे गमले में खाद की तरह. इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है. वहीं चायपत्ती का यूज आप हेयर केयर में भी कर सकते हैं. बची चायपत्ती के यूज से न सिर्फ आपके बाल बालों में नई शाइन आएगी बल्कि बाल छूने में भी सॉफ्ट रहेंगे.
बालों में चमक लाने के लिए सैलून में भी कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट किये जाते हैं, जिसके लिए काफी अच्छे पैसे खर्च करने पड़ते हैं. वहीं कई बार इस तरह के ट्रीटमेंट्स से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए आपको पता होना चाहिये कि कैसे बची हुई चायपत्ती आपके बालों को नेचुरली चमका सकती है.
Also Read – क्या है Blood Disorder? अगर आपको भी है यह समस्या, इस तरह करें इलाज
बालों में चमक लाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल अगर बालों के लिए करना है तो सबसे पहले इसे किसी छलनी में निकालकर सादा पानी से अच्छी तरह साफ कर लें ताकि उसमें शुगर न रह जाए. अब इसे दोबारा से पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें और पानी को छानकर ठंडा होने रख दें. अपने बालों को अच्छी तरह से शैंपू करें और सबसे अंत में चायपत्ती के पानी से बालों को धो दें. इस तरह से कुछ ही दिनों में आपको अच्छा रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
बॉडी स्क्रब की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बची हुई पत्ती का इस्तेमाल शरीर की डेड स्किन हटाने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए पहले चायपत्ती को साफ करके पानी निकाल दें और इसमें कोई अच्छा तेल जैसे जोजोबा ऑयल, जैतून का तेल या फिर बादाम तेल मिक्स करें और इससे पूरी बॉडी पर स्क्रब करें. सर्दियों में इससे आपकी त्वचा मुलायम भी होगी और डेड स्किन भी हट जाएगी.
इन तरीकों से भी कर सकते हैं बची चायपत्ती का इस्तेमाल
बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल पौधों में खाद की तरह करने के अलावा कई तरह से किचन में किया जा सकता है. जैसे अगर पुराने डिब्बों में महक आने लगी है तो चायपत्ती को उबालकर उसके पानी में डिब्बे डुबोकर रख दें और फिर साफ करें तो महक दूर हो जाएगी. इसके अलावा घी तेल के बर्तनों से भी अगर स्मेल आ रही है तो चायपत्ती के पानी से साफ करें.