डाइट और फिटनेसपोषण

बॉडी को डिटॉक्स करने के कई सारे फायदे, न्यूट्रीशियन से जानें डिटॉक्स करने का सही तरीका

शरीर को डिटॉक्स करना यानि शरीर की अंदरूनी रूप से सफाई करना बहुत जरूरी है। हमारे शरीर में लिवर और किडनी नेचुरली बॉडी को डिटॉक्स करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी हम भोजन, दवाओं और शराब से शरीर के अंदर इतने विषाक्त पदार्थों को इकट्ठा कर लेते हैं कि ये अंग भी सुस्त पड़ जाते हैं। इससे शरीर के अंदर विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं जो पूरे बॉडी फंक्शन पर असर डालते हैं।

आजकल कई तरह के मेडिकल डिटॉक्सिफिकेशन किए जाते हैं जिसमें अल्कोहल डिटॉक्सिफिकेशन, ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन और जिन लोगों को किडनी खराब होती है उनके शरीर को डायलिसिस के जरिए डिटॉक्स किया जाता है। अगर आपको कोई बीमारी नहीं है तो आप घर में भी अपने शरीर को नेचुरली डिटॉक्स कर सकते हैं।

बॉडी को डिटॉक्स करना क्यों जरूरी

माना जाता है कि शरीर कई तरह से डिटॉक्स होता है, जिसमें मल, मूत्र, पसीना, किडनी, यकृत और त्वचा शरीर से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने में मदद करते हैं। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। इससे शरीर में सूजन को कम किया जा सकता है, जो कई बीमारियों का कारण बनती है। बॉडी को डिटॉक्स करने से चयापचय में तेजी आती है और कोलेस्ट्रॉल कम होता है। इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है। आप कुछ बातों का ख्याल रखकर घर पर भी शरीर को नेचुरली डिटॉक्स कर सकते हैं।

बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स कैसे करें?

न्यूट्रीशियन स्वाति बताती हैं कि घर में बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए चीनी यानि शुगर इनटेक में कमी कर दें। सिंपल कार्बोहाइड्रेट, आर्टिफिशियल शुगर, शराब या कार्बोनेटेड पेय या मीठे पेय पदार्थों को बिल्कुल बंद कर दें। पैक्ड फूड, जंक फूड, बाहर का खाना खाने से बचें। ट्रांस-फैट, तले हुए भोजन और मॉडिफाइड फूड से बचें।

शरीर को डिटॉक्स करने का तरीका

खाने में ज्यादा से ज्यादा फल, सब्जियां और फाइबर से भरपूर चीजें शामिल करें। हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं और दिनभर में खूब लिक्विड डाइट लें। ढेर सारा पानी पिएं और दिन में 1-2 ग्रीन टी पी सकते हैं। चाय, कॉफी और दूसरे कैफीन युक्त पदार्थों का सेवन कम करें। हफ्ते में कम से कम एक दिन व्रत करें। जिसमें सिर्फ पानी या फल ही खाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button