स्वास्थ्य और बीमारियां

Youngsters में भी तेजी से बढ़ रहा Cancer, Study में सामने आए कारण

कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। भारत में कम उम्र के लोगों में भी कैंसर तेजी से फैलता दिखायी दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार बीते कुछ सालों में कैंसर की वजह से लोगों की मृत्यु के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 50 साल से कम उम्र के लोगों में गम्भीर और एडवांस स्टेज के कैंसर के मामले देखने को मिले हैं। डॉक्टरों ने युवाओं में लगातार बढ़ते कैंसर के कारणों का खुलासा किया।

दिल्ली राज्य के कैंसर इंस्टीट्यूट (Delhi State Cancer Institute in 2023) द्वारा की गयी एक स्टडी में बताया गया कि भारत में 31-40 साल के एज ग्रुप में कोलोन कैंसर के मामले बढ़े हैं। वहीं युवाओं में स्किन का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और पेट के कैंसर का रिस्क भी बढ़ा हुआ देखा गया।

क्यों बढ़ रहा यंगस्टर्स में कैंसर?

डॉक्टरों के अनुसार, कम उम्र में कैंसर होने के कई कारण लाइफस्टाइल से जुड़े हुए हैं। युवाओं में खान-पान से जुड़ी खराब आदतें जैसे अनहेल्दी डाइट, प्रोसेस्ड फूड्स और जंक फूड खाने की आदत कैंसर का कारण बन सकती है। इसी तरह कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले कुछ अन्य कारण ये भी हैं-

  • अनहेल्दी लाइफस्टाइल
  • स्मोकिंग की आदत
  • अल्कोहल पीने की आदत
  • मोटापा
  • हाई कैलोरी फूड
  • आईबीएस

इन सबके साथ अनुवांशिक या जेनेटिक्स भी कैंसर का एक बड़ा कारण है। जबकि,कुछ मामलों में धूप में बहुत देर तक रहने की आदत भी कैंसर का कारण बन सकती है। कैंसर एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे कॉमन है। वहीं पुरुषों में मुंह के कैंसर, लंग्स का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर सबसे अधिक देखे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button