स्वास्थ्य और बीमारियां

शादी और त्यौहार में काम आने वाला यह पौधा है कमाल, कई बीमारियों से दिलाता है राहत

शादी हो या फिर त्यौहार का मौका, ऐसे में मेहंदी लगाने का क्रेज हर घर में देखा जाता है. हालांकि यह मेहंदी हाथों पर रचाने या बालों में लगाने के अलावा आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होती है. मेहंदी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. मेहंदी घाव भरने के साथ-साथ त्वचा संबंधी बीमारियों के लिए भी काफी लाभदायक होती है.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर की गृह विज्ञान की वैज्ञानिक डॉक्टर विद्या गुप्ता ने बताया कि मेहंदी में प्रोटीन, विटामिन ए, कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम के साथ-साथ अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसी वजह से मेहंदी एक औषधि के तौर पर भी काम करती है.

बुखार भगाने में कारगर है मेहंदी

डॉक्टर विद्या गुप्ता ने बताया कि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है. यह त्वचा संबंधी बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. त्वचा में जलन पड़ने पर इसकी पत्तियों का लेप बनाकर लगाया जाए तो तुरंत आराम मिलता है. साथ ही बताया कि बुखार आने पर पत्तियों का बनाया हुआ लेप हाथों और पैरों पर लगाया जाए तो तुरंत लाभ मिलता है. मेहंदी की पत्तियों का लेप घाव भरने के लिए भी बेहद कारगर होता है.

किडनी स्टोन से लेकर माइग्रेन तक में कारगर

डॉक्टर विद्या गुप्ता ने बताया कि अगर आप किडनी स्टोन से परेशान हैं, तो आप रोजाना मेहंदी की 15 से 20 ताजी पत्तियों को पीसकर 500 एमएल पानी में उबालकर एक सप्ताह तक सेवन करें. इससे किडनी स्टोन की समस्या से आपको राहत मिल जाएगी.

आगे बताया कि सिरदर्द और माइग्रेन के असहनीय दर्द पर आराम दिलाने में मेंहदी की पत्तियां बेहद कारगर होती हैं. मेहंदी की पत्तियों को रात में पीसकर पानी में भिगों लें और सुबह खाली पेट छानकर 200 ग्राम के लगभग पिएं, तो तुरंत आराम मिलने लगता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button