गुलाबी होठ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. पर कई बार कई बुरी आदतों के चलते होठों की खूबसूरती बिगड़ जाती है. सिगरेट पीने या फिर लिपस्टिक लगाने से इस तरह की समस्या हो जाती है. अगर आप भी काले होठों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने काले पड़े होठों को फिर से गुलाब की पंखुड़ियों जैसा मुलायम और गुलाबी कर पायेंगे.
होठों के काला होने का कारण
होंठ काले होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे स्मोकिंग या सन टैनिंग. धूप में रहने से भी होंठ काले हो जाते हैं. वहीं सिगरेट में टार और निकोटीन होता है जो आपके होंठों को काला कर देते हैं. कई लिपस्टिक भी ऐसी होती हैं, जो धूम के संपर्क में आने पर केमिकल रिएक्शन की वजह से आपके होंठों को काला कर देती हैं. होंठों में मॉइश्चर न होने पर भी उनके सूखे और भद्दे दिखने का कारण बन जाती हैं. कई बार आपके होंठ जेनेटिकली भी काले होते हैं. ऐसे में अगर आपके होंठ जेनेटिकली काले नहीं हैं, तो बाकी कारण ऐसे हैं, जिनमें कुछ ध्यान देकर और जरूरी तरीके अपनाकर उनकी रंगत को निखारा जा सकता है.
होठों के लिए जरूरी चीजें
होठों के लिए विटामिन ए, सी और बी2 बहुत जरूरी है. इसलिए इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. अपनी डाइट में पपीता, टमाटर, गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स जैसी चीजें शामिल करें.
कैसे रखें होठों का ध्यान
जैसे आप अपनी स्किन का, बालों का ध्यान रखते हैं वैसे ही आपके होठों के लिए भी एक प्रोसेस फॉलो कारना जरूरी है.
Also Read – महिलायें अक्सर इन लक्षणों को कर देती हैं इग्नोर, बाद में होती है गंभीर समस्या
स्क्रब
स्किन की तरह की स्क्रब के जरिए लिप्स को भी एक्सफॉलिएट करना बहुत जरूरी है. हमारी स्किन से हर 2 से तीन हफ्ते में डेड स्किन खुद ब खुद हटती है. ऐसा ही लिप्स के साथ होता है. ऐसे में ये डेड स्किन अगर लिप्स पर ही रह जाती है तो लिप्स काले और ड्राई लगने लगते हैं. इसलिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है.
मास्क
चेहरे की चमक के लिए तो हम फेस पैक या मास्क लगाते हैं पर आपके लिप्स को भी इसकी जरूरी है. स्क्रबिंग के बाद जो आपके लिप्स मुलायम हुए हैं, उस मॉइश्चर और खूबसूरती को लॉक करने के लिए आपको लिप मास्क लगाना चाहिए. यूं तो लिप्स स्क्रब और लिप मास्क आजकर कई ब्रांड के आपको बाजार में मिल जाएंगे, लेकिन अब हम आपको घर में ही बनने वाला स्क्रब और मास्क बता रहे हैं, तो 7 दिन में ही आपको नर्म-गुलाबी होंठ देगा.
7 दिन में होठ होंगे गुलाबी
स्क्रब
शुगर एक बढ़िया स्क्रब है. आप चीनी के दानों में थोड़ा सा गिलसिरीन मिलाकर इसे अपने होठों पर स्क्रब करें. ये स्क्रब आप 1 से 2 मिनट तक करें. फिर इसे कुछ देर अपने लिप्स पर ही रहने दें. 5 मिनट बाद इसे पौंछ लें. इस स्क्रबर को बनाकर आप फ्रिज में 1 हफ्ते के लिए स्टोर भी कर सकते हैं. याद रखें स्क्रबिंग की ये प्रक्रिया आपको हर रोज नहीं बल्कि एक दिन छोड़कर करनी है.
लिप मास्क
बाजार से जब भी आप लिप बाम या लिप मास्क लेंगे, उन पर हमेशा एक चीज की तस्वीर आपको नजर आएंगी और वो है बीटरूट यान चुकंदर. बीटरूट आपके लिप्स को एक खूबसूरत रंग देने और पोषण देने का काम करता है. वहीं लिप्स को नरम करने या मॉइश्चर देने की बात आए तो दादी-नानी के जमाने से घी लगाने की सलाह दी जाती है.
तीसरी चीज है ऐलोवेरा जेल, जिसके चमत्कार आप जानते ही हैं. आप आधा चम्मच बीटरूट का रस, एक चम्मच घी और 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर ये लिप मास्क बना लें. इसे आप रात में अपने होठों पर लगाकर सो जाएं. ये एक ऐसा लिप बाम बनेगा कि आपको इसके बार बाजार का कोई लिप बाम पसंद ही नहीं आएगा. ये अपनाइए ये नुस्खा और 1 हफ्ते बाद ही आपको अपने होठों की रंगत में नया निखार नजर आ जाएगा.