स्वास्थ्य और बीमारियां

चीन की रहस्यमय बीमारी बच्चों में ही क्यों? इससे बचाव कैसे करें

सर्दियों में जब ठंड अधिक बढ़ जाती है तो निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी भी अपने पैर पसारती है। 8 से 15 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में, इस रोग के वायरस तेजी से फैल सकते हैं, जिसे बचाव के लिए सतर्कता बरतना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस समय वातावरण का तापमान भी कम हो जाता है। 8-15 डिग्री तक के तापमान में इसके वायरस तेजी से पनपते हैं। इस मौसम में प्रदूषण भी अन्य मौसम के मुकाबले ज्यादा होना भी नुकसानदायक है।

यह निमोनिया का ही एक गंभीर रूप है जिसमें फेफड़ों में जख्म हो जाते हैं। यह बीमारी खांसने, छींकने, बात करने, रोगी के पास गाना गाने से भी फैलती है। शुरुआती लक्षण कोरोना के जैसे सामने आ रहे हैं। यह बीमारी 3-8 वर्ष के बीच के बच्चों में हो रही है। इस बीमारी को व्हॉइट लंग सिंड्रोम नाम दिया गया है।

लक्षण

सबसे आम लक्षण खांसी, बुखार, बदन दर्द, थकान हैं। बच्चे की सांस नली में सूजन की तकलीफ और कफ का भी अनुभव हो सकता है। इसमें एक विशेष प्रकार का बलगम बन रहा है जो फेफड़ों और गले में होता है।

क्या कारण हैं

नेचर क्लाइमेट चेंज जर्नल के अनुसार कारकों में रोगाणु, प्रोटोजोआ, फंगस, बैक्टीरिया, वायरस या सिलिकोसिस हो सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि नई जाति के माइकोप्लाज्मा न्यूमोनी नामक ओर्गेनीजम से होता है जो संभवत: ज्यादा आक्रामक और एंटीबॉयोटिक रेजिस्टेंट होता है। इसका बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन, खानपान में बदलाव व प्रदूषण भी है। चीन के बाद यह बीमारी अब अमरीका के ओहियो, डेनमार्क और नीदरलैंड्स में भी फैल रही है।

गाइडलाइन

जरूरी टीकाकरण करवाएं। बीमार व्यक्ति से दूर रहें। रोग होने पर आइसोलेट हो जाएं। समय पर जरूरी टेस्ट कराएं।

यही नाम क्यों?

इसमें पूरे फेफड़ों पर सफेद धब्बे हो जाते हैं इसलिए इसको व्हॉइट लंग सिंड्रोम नाम दिया गया है। इससे प्रभावित बच्चों में खांसी, बुखार और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि बच्चों को इसके प्रकोप से बचाने के लिए संतुलित आहार, शारीरिक गतिविधि, पर्याप्त नींद लेने दें।

बचाव कैसे करें

नियमित रूप से हाथ धोएं, छींकने या खांसने के दौरान मुंह ढकने और बीमार होने पर घर पर रहकर भीड़-भाड़ से बचें। छुट्टियों के मौसम के आसपास होने वाली सभाओं में संक्रमित होने से बचने के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।

बच्चों में ही क्यों यह बीमारी?

बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है, इसलिए ये बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। लेकिन इसका मतलब ये भी कतई नहीं कि सिर्फ बच्चों पर ही इसका अटैक होगा, जिसकी भी इम्युनिटी कमजोर है, वो इस बीमारी के चपेट में आ सकता है। – डॉ. रमेश जोशी, सीनियर फिजिशियन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button