कॉफी आपकी नींद को भगाने का काम करती है, बिजी जीवन में थोड़ी सी ऊर्जा भरती है तो कभी दोस्तों के साथ हंसी ठिठोली के कुछ पल दे जाती है। लेकिन आज कॉफी केवल पीने योग्य पदार्थ नहीं रही, यह स्किन और हेयर केयर रूटीन में भी शामिल हो गई है।
आपने बाजार में भी कई प्रोडक्ट देखे होंगे जैसे कॉफी हेयर शैंपू, कॉफी फेस मास्क, कॉफी बॉडी लोशन, स्कैल्प हेयर सीरम और हेयर मास्क। यह सारे प्रोडक्ट आजकल खूब ट्रेंड में हैं और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किये जा रहे हैं। लेकिन क्या सच में कॉफी हमारे हेयर और स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है? अगर ऐसा है तो हम बाजार के प्रोडक्ट पर हजारों रुपए क्यों खर्च करें। कॉफी तो घर में भी मौजूद होती है तो क्यों ना घर पर ही कॉफी को बालों पर इस्तेमाल किया जाए। विशेषज्ञ ने बताया है कि बालों पर कॉफी के क्या-क्या फायदे हैं और किस तरह इसे अपने बालों पर अप्लाई करना है।
बालों पर कॉफी के फायदे
विशेषज्ञ कहते हैं कि कॉफी उन लोगों के बालों पर काफी फायदेमंद साबित होती है जिनके बाल पतले हैं। यह आपके पतले बालों की समस्या को खत्म करने में मददगार साबित हो सकती है। कॉफ़ी का इस्तेमाल DHT के प्रभाव को कम कर देता है। यह एक ऐसा हार्मोन है जो थिनिंग की समस्या को रोकता है। इसके अलावा बैरियर फंक्शन और फॉलिक्युलर पेनिट्रेशन को इम्प्रूव करता है। इसके अलावा कॉफी में प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो आपके हेयर डैमेज की समस्या को रोक सकते हैं।
हेयर ग्रोथ में कारगर
अधिकतर महिलाएं हेयर ग्रोथ ना होने की समस्या से परेशान रहती हैं जिसमें कॉफी आपकी मदद कर सकती है। कॉफी को स्कैल्प के पोर्स में लगाने से मेट्रिक सेल्स उत्तेजित होते हैं। यह मेट्रिक सेल्स बालों की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होते हैं। कॉफी के इस्तेमाल हेयर फॉलिकल्स जो झड़ते बालों के लिए जिम्मेदार होते हैं, इससे आपके बाल स्वस्थ रहते हैं।
Also Read – पीरियड पेन से राहत के लिए महिलाएं पी रहीं अरंडी का तेल, जानें यह कितना सही
स्कैल्प एक्सफोलिएट होती है
बालों से डेड स्किन सेल्स निकालना और गंदगी को बाहर निकालने के लिए एक्सफोलिएट जरूर करें। इससे आपके बालों को चमकदार और स्वस्थ रहने में मदद मिलती है और बालों की समस्या भी नहीं होती है।
कॉफी से कंट्रोल होगा हेयर फॉल
अगर आप लगातार हेयर फॉल की समस्या से गुजर रही हैं तो कॉफी इसमें आपकी मदद करेगी। कॉफी रिंस का प्रयोग करने से आपके बाल चमकदार और खूबसूरत दिखते हैं। साथ ही कॉफी आपके बालों की प्राकृतिक नमी को बनाए रखती है, जिससे बाल ड्राई नहीं होते और उलझते नहीं है। साथ ही हेयर डैमेज नहीं होते और हेयर फॉल जैसी समस्या भी नहीं होती।
यह हेयर मास्क आएगा काम
कॉफी रिंस
इसके लिए आपको चाहिए, 2 से 4 कप ठंडी कॉफी, स्प्रे बॉटल, एक पुराना तौलिया और शॉवर कैप।
इस्तेमाल करने का तरीका
- ठंडी बनी कॉफी को स्प्रे बोतल में डालें। खुद को एक पुराने तौलिए से ढक ले कंधे से नीचे का हिस्सा। इसके बाद अपने बालों को शैंपू और कंडीशनिंग कर लें। इसके बाद स्प्रे बॉटल से अपने बालों में कॉफी को स्प्रिंकल करें।
- स्प्रे बॉटल से स्प्रिंकल करने के बाद 2 से 3 मिनट तक अपने सिर की मालिश करें। इसके बाद शॉवर कैप से बालों को सुरक्षित कर लें ताकि आप या घर का कोई अन्य सामान खराब न हो। अब इसे 20 मिनट के लिए इसी तरह छोड़ दें।
- आखिर में बालों को गुनगुने पानी से धो लें और इन्हें नैचुरली ड्राई होने दें, आप इसके लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें इससे आपके बालों की प्राकृतिक नमी जा सकती है।