स्वास्थ्य और बीमारियां

यह बीमारी तुरंत खराब करती है फेफड़ा, किन लोगों को ज्यादा खतरा

इस समय शरीर को जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसी सर्दी में फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है और कुछ बीमारियां जैसे निमोनिया, अस्थमा और ब्रोंकाइटिस ट्रिगर करता है। वहीं बात सिर्फ अगर निमोनिया की करें तो, इस समय दुनिया में इसके एक गंभीर प्रकार पर चर्चा हो रही है। दरअसल, न्यू इंग्लैंड में लीजियोनेयर्स जो कि निमोनिया का सबसे खतरनाक प्रकार है इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है।

लीजियोनेयर्स क्या है

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, लीजियोनेयर्स रोग एक गंभीर प्रकार का निमोनिया है जो लीजियोनेला बैक्टीरिया के कारण होता है। लीजियोनेला बैक्टीरिया शरीर में तब फैलता है जब कोई दूषित पानी की छोटी बूंदों को अंदर लेता है। यह आमतौर पर ह्यूमिडिफायर और एयर कंडीशनिंग सिस्टम और यहां तक ​​​​कि पीने के पानी में भी पाया जाता है। आमतौर पर ऐसा पानी होटल, अस्पतालों और सप्लाई से भी आ सकता है और आसानी से आपको संक्रमित कर सकता है। जो लोग लीजियोनेला बैक्टीरिया के संपर्क में आने के बाद बीमार हो जाते हैं, उनमें दो अलग-अलग बीमारियां विकसित हो सकती हैं, लीजियोनेयर्स रोग और पोंटियाक बुखार।

लीजियोनेयर्स के लक्षण क्या हैं

लीजियोनेयर्स का बैक्टीरिया मकड़ी की जाल की तरह फेफड़े को जकड़ लेता है और आपको फ्लू जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं जो कि समय के साथ गंभीर रूप ले सकते हैं। जैसे –

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बहुत ज्यादा खांसी
  • सांस लेने में कठिनाई

किन लोगों को ज्यादा खतरा

लीजियोनेयर्स का बैक्टीरिया कमजोर इम्यूनिटी और कमजोर फेफड़े वाले लोगों को सबसे पहले ट्रिगर कर सकता है। जिन लोगों को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, श्वसन संबंधी समस्याएं जैसे पहले से ही निमोनिया, अस्थमा या फिर ब्रोंकाइटिस हो उन्हें इससे बचकर रहना चाहिए। साथ ही धूम्रपान जैसी खराब आदतों वाले लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए और लक्षण नजर आते ही डॉक्टर को दिखाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button