लौंग और शहद का बेजोड़ मेल आपसे दूर भगा देगा ये बीमारियां, ऐसे करें इनका सेवन

लौंग और शहद में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व हमारी सेहत के लिए कितने फायदेमंद साबित होते हैं, इसका जिक्र तो आपको आयुर्वेद में भी मिलेगा। लेकिन, अगर आप इन दोनों चीजों को सही मात्रा में एक साथ कंज्यूम करना शुरू करते हैं तो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं की चपेट में आने से बच सकते हैं।
आप एक चम्मच शहद में चुटकी भर लौंग के पाउडर को मिक्स कर लें। इन दोनों चीजों के कॉम्बिनेशन को रेगुलरली कंज्यूम कर आप अपनी सेहत को दमदार बना सकते हैं। खांसी या फिर सीने में जमा कफ या फिर गले में खराश की समस्या से राहत पाने के लिए भी आप इस तरह से शहद और लौंग को एक साथ कंज्यूम कर सकते हैं।

इम्यूनिटी को बनाए मजबूत
शहद और लौंग को इस तरह से अपने डाइट प्लान में शामिल कर आप अपनी इम्यूनिटी को काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं। बार-बार बीमार पड़ने से बचने के लिए आपको इस कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए भी शहद और लौंग को एक साथ कंज्यूम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सावधान! पुरुष या महिला, किसको है न्यूरोलॉजिकल रोगों का अधिक खतरा?
शहद और लौंग में पाए जाने वाले तत्व
शहद में विटामिन बी, कैल्शियम, जिंक, आयरन और कॉपर समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। वहीं, लौंग में भी फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, फोलेट, फाइबर, विटामिन्स, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इन दोनों ही चीजों को लिमिट में रहकर ही कंज्यूम करना चाहिए।