ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

मानसून सीजन में कैसे करें चेहरे की करें देखभाल, इन 6 चीजों को लगाना न भूलें

Skin Care Tips in Monsoon Season: बारिश का मौसम अपने साथ सिर्फ ठंडक और ताजगी ही नहीं लाता, बल्कि स्किन के लिए कई चुनौतियां भी लाता है. जैसे चिपचिपापन, ब्रेकआउट्स और ग्लो का गायब हो जाना. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को एक्स्ट्रा केयर दें. यहां हम बता रहे हैं 6 ऐसी जरूरी चीजों के बारे में जो मानसून में आपके चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखेंगी.

Liver Ko Fit Rakhne Ke Liye Kya Khaye | Best Diet Chart For Liver | Liver Care Karne Ki Tips

जेलबेस्ड क्लीनजर: मानसून में पसीना और नमी मिलकर त्वचा को चिपचिपा बना देते हैं. ऐसे में फेसवॉश भी सोच-समझकर चुनें. जेल-बेस्ड क्लीनजर स्किन की गहराई से सफाई करता है और ऑयल बैलेंस में रखता है.

अल्कोहलफ्री टोनर: बारिश के मौसम में खुले पोर्स से डस्ट और गंदगी जल्दी अंदर जाती है. अल्कोहल-फ्री टोनर स्किन को सूखे बिना टाइट करता है और उसे फ्रेश रखता है. हर्बल टोनर या गुलाब जल बेहतरीन विकल्प हैं.

लाइटवेट मॉइश्चराइज़र: भले ही बाहर नमी हो, स्किन को मॉइश्चराइज़ करना ज़रूरी है. हैवी क्रीम से परहेज़ करें और लाइटवेट, वाटर-बेस्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं. इससे स्किन सॉफ्ट और नॉन-ग्रीसी बनी रहेगी.

सनस्क्रीन: बारिश हो या धूप, वाटरप्रूफ, मैट-फिनिश सनस्क्रीन आपके मानसून स्किनकेयर रूटीन का अहम हिस्सा होना चाहिए..

नैचुरल फेस मास्क: हफ्ते में एक बार बेसन, हल्दी और दही से बना फेस पैक लगाएं. यह स्किन को डीटॉक्स करता है, टैन हटाता है और नेचुरल ग्लो लाता है.

मेकअप करें: मॉनसून में मेकअप करने से बचें, अगर पार्टी में जाना भी है तो वाटरप्रूफ मेकअप करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button