ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

दिल के बिल्कुल पीछे की ओर पीठ में दर्द होना Heart Attack का लक्षण, जानिए क्‍या करें?

सीने में तकलीफ होना हार्ट अटैक (Heart Attack) का सबसे कॉमन लक्षण है। मगर, कुछ लोगों को दिल के अलावा दूसरी जगहों पर भी दर्द हो सकता है। कई बार तेज दर्द न होकर सिर्फ दबाव जैसा महसूस होता है। अगर दिले के बिल्कुल पीछे की और यानि पीठ में ऊपर की ओर दर्द हो रहा है, जो कंधे और गर्दन तक फैल रहा है तो ये हार्ट अटैक का भी लक्षण हो सकता है। पीठ में दर्द का लक्षण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा महसूस होता है। मगर, इसे लोग नॉर्मल पेन समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक, हार्ट अटैक से मरने वालों में करीब 5 में से 1 अटैक ऐसे समय में होता है, जब व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि यह हो रहा है। सीने में दर्द हार्ट अटैक का सबसे बड़ा और सबसे आम लक्षण है। इसके अलावा पीठ दर्द, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, मतली, थकान और चक्कर आना भी हार्ट अटैक के लक्षणों में शामिल हैं। इसलिए पीठ दर्द को इग्नोर करना खतरनाक हो सकता है।

दिल के बिल्कुल पीछे की ओर पीठ में दर्द होना Heart Attack का लक्षण, जानिए क्‍या करें?

पीठ दर्द हो सकता है हार्ट अटैक का लक्षण

हार्ट अटैक के कारण होने वाले पीठ दर्द की फीलिंग हर इंसान को अलग-अलग हो सकती है। कुछ लोगों को ये दर्द पीठ के ऊपरी हिस्से में दबाव या जकड़न के रूप हो सकता है। जैसे कि उनकी छाती और पीठ पर रस्सी बांध दी गई हो। महिलाओं को दिल के दौरे के दौरान कंधे, पीठ, जबड़े या बांह में दर्द होने की संभावना ज़्यादा होती है। इसके अलावा, पीठ दर्द के साथ चक्कर आना, सिर चकराना या बेहोशी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह पिएं ये ड्रिंक, दिन की शुरुआत ही शरीर में एनर्जी भरने से होगी

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) के अनुसार, कुछ रिसर्च से पता चला है कि साइलेंट हार्ट अटैक पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा होता है। महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से थोड़े अलग हो सकते हैं। हालांकि, इसमें सीने में दर्द सामान्य लक्षण है, लेकिन महिलाओं में कुछ अलग लक्षण भी नजर आ सकते हैं। जैसे-

  • सांस फूलना
  • उल्टी
  • पीठ दर्द
  • जबड़े में दर्द
  • थकान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button