ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Hair Growth: लगातार झड़ रहे बाल, ट्राई करें ये होममेड हेयर ऑयल, होगी अच्छी ग्रोथ

Hair Growth Oil at Home Ingredients: बालों का झड़ना बहुत ही आम हो गया है. अब हर उम्र के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि, इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जाता है कि खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, हार्मोनल बदलाव या गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आदि की वजह से बाल कमजोर हो रहे हैं. अगर वक्त पर ध्यान नहीं दिया जाता तो चोटी लगातार पतली हो जाती है और ग्रोथ भी रुक जाती है. ऐसे में जरूरत होती है सही गाइडेंस की, आप 1 महीने तक तेल लगाने का नियम बनाएं और घर का बना तेल इस्तेमाल करें.

क्यों झड़ते हैं बाल? | Hair Growth Oil at Home Ingredients

बालों के झड़ने का कोई एक कारण नहीं होता, ये लोगों में अलग-अलग हो सकता है. पर ज्यादातर लोगों के बाल गलत तरीके से तेल लगाने या केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से हो सकता है. इसलिए आप नेचुरल चीजों से तैयार तेल का इस्तेमाल करें.

कैसे बनाएं होममेड तेल? | Hair Growth Oil at Home Ingredients

होममेड तेल बनाने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल करें. इसमें कुछ चीजों को मिलाकर इसे और मजबूत बनाया जा सकते हैं.

सामग्री

-सरसों का तेल- 1 कप

-काले तिल- 1 चम्मच

-कलौंजी- 1 चम्मच

-मेथी दाना- 1 चम्मच

 

विधि

-सबसे पहले एक पैन में 1 कप सरसों का तेल निकालें.

-फिर 1 चम्मच काले तिल, कलौंजी या मेथी दाना डालकर हल्की आंच पर भून लें.

-हल्का पकाने के बाद गैस बंद कर दें और छानकर दूसरी कटोरी में निकाल लें.

-इसे लगातार 1 महीने तक लगाएं.

तेल लगाने का सही तरीका | Hair Growth Oil at Home Ingredients

-हर रोज उंगलियों से सिर पर तेल लगाएं और मसाज करें. आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. तेल को रात में सोते वक्त लगा लें और सुबह होते है ही हल्के गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लें.

होममेड तेल के फायदे | Hair Growth Oil at Home Ingredients

-बालों की जड़ों तक पहुंचाता है

-लंबे समय तक कंडीशनिंग देता है

-हेयर ग्रोथ को नेचुरली बढ़ाता है

-बालों को स्मूद बनाता है

-स्कैल्प का रूखापन दूर करता है

-खुजली की समस्या कम करता है

-लंबे समय तक कंडीशनिंग देता है

तेल को स्टोर करने का तरीका | Hair Growth Oil at Home Ingredients

आप तेल को सही तरह से स्टोर करें. इसके लिए आप शीशे का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि शीशे के डिब्बे में तेल लंबे वक्त तक खराब नहीं होता और सही भी रहता है.

पौष्टिक आहार को अच्छी सेहत का मूलमंत्र माना जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आप जिस तरह की चीजों का सेवन करते हैं सेहत पर उसका सीधा असर होता है। यही कारण है कि सभी लोगों को भोजन की थाली में उन चीजों की मात्रा अधिक रखने की सलाह दी जाती है जिससे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों की आसानी से पूर्ति हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button